'मैंने 3 साल में सिर्फ 12 वनडे खेले हैं'- शतक वाले सवाल पर भड़के रोहित, सबके सामने लगा दी पत्रकार की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने 3 साल में सिर्फ 12 वनडे खेले हैं’- शतक वाले सवाल पर भड़के रोहित, सबके सामने लगा दी पत्रकार की क्लास

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने की थी अच्छी गेंदबाजी।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 90 रनों से अपने नाम किया और न्यूजीलैंड का सफाया करते हुए सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। इस मैच में भारतीय फैंस को एक से बढ़कर एक कई मजेदार पल देखने को मिले। उन्हीं में से एक था कप्तान रोहित के बल्ले से शतक, जो काफी लंबे समय के बाद आया था।

रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 85 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। इस बीच मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 साल बाद शतक लगाने पर सवाल हुआ तो वह ब्रॉडकास्टर्स पर भड़क गए। उन्होंने कहा कभी कभी सहीं चीजें भी दिखानी चाहिए। पिछले 3 साल में मैने सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं।

शतक वाले सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैंने तीन साल में केवल 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, तीन साल कहने को बहुत लगते हैं…आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है। मुझे पता है कि यह ब्रॉडकास्ट पर दिखाया गया था, कभी-कभी आपको सही चीजें भी दिखाने की जरूरत होती है। पिछले पूरे साल हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला। हमने टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया। इसलिए कभी-कभी लोगों को चीजों को ध्यान में रखना चाहिए… ब्रॉडकास्टर्स को सही चीजें दिखानी चाहिए।”

रोहित शर्मा ने लगाई रिपोर्टर की क्लास

इस दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से सवाल करते हुए कहा कि हिटमैन ने शतक लगाकर शानदार वापसी की है तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, “कैसी वापसी? मुझे समझ नहीं आया। ओह, किसी ने आपको बताया होगा! देखिए, पिछले तीन सालों में से आठ महीने (2020 में) सभी घर पर ही थे। मैच कहां हुए? पिछले साल हमने सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेला।

टी-20 क्रिकेट में इन दिनों सूर्यकुमार यादव से अच्छी बल्लेबाजी कोई नहीं कर रहा है। उसने 2 शतक बनाए हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और ने शतक बनाया है। जहां तक टेस्ट की बात है, मैंने श्रीलंका के खिलाफ (पिछले साल) सिर्फ 2 मैच खेले हैं और मैं बीच में चोटिल हो गया था। इसलिए, आप अपनी खबर बनाने से पहले यह सब देखें।”

close whatsapp