'फ्यूचर हस्बैंड' से जुड़े सवाल पर स्मृति मंधाना के जवाब और ईशान किशन के रिएक्शन ने लूटी महफिल; आप भी देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘फ्यूचर हस्बैंड’ से जुड़े सवाल पर स्मृति मंधाना के जवाब और ईशान किशन के रिएक्शन ने लूटी महफिल; आप भी देखिए वायरल वीडियो

स्मृति मंधाना इस समय महिला क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत क्रिकेटरों में से एक हैं।

Smriti Mandhana, Ishan Kishan and Amitabh Bachchan. (Image Source: X)
Smriti Mandhana, Ishan Kishan and Amitabh Bachchan. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में नजर आए थे, जहां बॉलीवुड के महानायक और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे मजेदार सवाल किए थे।

आपको बता दें, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटे हैं, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हाल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नजर आई थी। इस बीच, मंधाना इस समय महिला क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत क्रिकेटरों में से एक हैं, और सोशल मीडिया पर भारत की सलामी बल्लेबाज के फ़ॉलोअर्स भी बहुत है।

जब ‘फ्यूचर हस्बैंड’ के सवाल पर फंस गई Smriti Mandhana और Ishan Kishan ने लिए मजे

जब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की ‘हॉट सीट’ पर बैठीं, तो उन्हें एक बाउंसर सा सवाल पूछा गया, लेकिन ‘कंप्यूटरजी’ या फिर अमिताभ बच्चन ने नहीं। बल्कि यह सवाल दर्शकों में बैठे एक युवा फैन ने पूछा था और यह उनके जीवनसाथी से जुड़ा था। दरअसल, एक फैन ने पूछा, “स्मृति मैडम। इंस्टाग्राम पर आपके बहुत सारे मेल फॉलोअर्स हैं। आप एक आदमी में क्या क्वालिटी पसंद करती हैं?”

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: चौके खाकर बौखलाए मार्को जानसेन को स्वैगर केएल राहुल ने अपनी मुस्कान से किया चित

जिस पर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चुटकी लेते हुए कहा, “टर्न कर दिया, सर।” इस दौरान ईशान और बिग बी का रिएक्शन देखने लायक था, तो वहीं मंधाना स्तब्ध रह गई। एक तरफ जहां ईशान अपनी हंसी नहीं रोक पाए, वहीं अमिताभ बच्चन ने पूछा, “क्या आप शादीशुदा हैं?” और फैन ने जवाब दिया, “नहीं सर। इसलिए मैं पूछ रहा हूं।” जिसके बाद मंधाना ने बेहद शानदार जवाब दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्मृति मंधाना ने कहा: “मुझे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। लेकिन चलो, अच्छा लड़का हो यह सबसे अहम है। उसे मेरा ख्याल रखना चाहिए और मेरे खेल को समझना चाहिए। ये दो प्रमुख गुण हैं, जो उसमें होने ही चाहिए। क्योंकि एक लड़की होने के नाते मैं उसे उतना समय नहीं दे पाऊंगी। यह बात उसे समझनी चाहिए और मेरी परवाह करनी चाहिए। ये वो चीजें हैं, जो मेरी टॉप प्रायोरिटी हैं। ये वे गुण हैं, जो मैं अपने जीवनसाथी में तलाश करूंगी।”

यहां देखिए वो वायरल वीडियो:

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?