VIDEO: “क्रिकेट का असली रोमांच” जीत के लिए चाहिए था एक विकेट, गेंदबाज ने सजाई Aggressive फील्डिंग और फिर…
गेंदबाज जैक लीच ने सर्रे के आखिरी बल्लेबाज डेनियल वॉरेल पर दबाव बनाने के लिए सभी 10 खिलाड़ियों को विकेट के पास बुला लिया।
अद्यतन - Sep 13, 2024 2:43 pm

County Championship: हाल ही में खत्म हुए मैच में समरसेट (Somerset) की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन सर्रे (Surrey) के खिलाफ 111 रनों से शानदार जीत हासिल की। टीम ने साथ ही काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच के दौरान ऐसी आक्रामक फील्डिंग देखने को मिली, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मैच के कुछ ही मिनट बचे थे और Somerset को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। गेंदबाज जैक लीच ने फिर सर्रे के आखिरी बल्लेबाज डेनियल वॉरेल पर दबाव बनाने के लिए सभी 10 खिलाड़ियों को विकेट के पास बुला लिया। सभी 10 फील्डर्स कैच लपकने के लिए तैयार थे।
वहीं दूसरी ओर सर्रे के दोनों बल्लेबाज विकेट बचाना चाहते थे। जैक लीच ने ऑफ-कटर गेंद फेंकी जो वॉरेल के पैड पर जाकर लगी। Somerset की पूरी टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में देर नहीं की।
Somerset की आक्रामक फील्डिंग का वीडियो-
❤️ Cricket ❤️#SOMvSUR#WeAreSomerset pic.twitter.com/S7IrAEMezz
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) September 12, 2024
मैच की बात करें तो Somerset टॉस जीतकर पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टॉम बैंटन ने 172 गेंदों में सर्वाधिक 132 रनों की पारी खेली थी, टॉम एबल ने 49 और आर्ची वॉन ने 44 रन बनाकर योगदान दिया था। सर्रे के लिए पहली पारी में शाकिब अल हसन ने 33.5 ओवरों में 97 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।
सर्रे की टीम ने फिर पहली पारी में 321 रन बनाए। टॉम करन ने 75 गेंदों में सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली। वहीं, रायन पटेल ने 192 गेंदों में 70 रन बनाए। समरसेट के लिए आर्ची वॉन ने 37 ओवर में 102 रन देकर 6 विकेट और जैक लीच ने 48.2 ओवरों में 105 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
समरसेट की टीम ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और सर्रे को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य मिला। सर्रे के लिए दूसरी पारी में भी शाकिब अल हसन ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 29.3 ओवरों में 96 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं, समरसेट के लिए क्रेग ओवर्टन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।
जैक लीच और वॉन ने दूसरी पारी में झटके 5-5 विकेट
सर्रे की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। डॉम सिबली अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन 62वें ओवर में जैक लीच के खिलाफ 56 रन पर विकेट गंवा बैठे। सिबली के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाया और टीम 109 रनों पर ऑलआउट हो गई।
जैक लीच ने 37 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए, उन्होंने 24 मेडन ओवर भी फेंके। वहीं आर्ची वॉन ने 32 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट झटके।