IND vs NZ: तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के शतक के बाद सूर्या भाऊ ने दिया गजब का रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली।
अद्यतन - जनवरी 24, 2023 7:45 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने करीब 500 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। बता दें कि आज मंगलवार, 24 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे है तीसरे वनडे मैच में रोहित ने शतक लगाया है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जारी वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तो वहीं दूसरी तरफ जैसे ही मैच में रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया तो स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस समेत टीम इंडिया का डगआउट भी खुशी से झूम उठा।
सूर्यकुमार यादव ने रोहित के शतक पर दिया गजब रिएक्शन
बता दें कि जैसी रोहित ने अपना शतक पूरा किया तो पूरा स्टेडियम रोहित-रोहित की आवाज से गूंज उठा, तो इसी बीच इंडियन डगआउट में बैठे नंबर वन टी-20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव एक अलग ही अंदाज में रोहित के शतक पर खुशी मनाते दिखे। तो दूसरी तरफ सूर्या के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देंखे सूर्यकुमार यादव का वायरल रिएक्शन
The Moment when Rohit Sharma completed his century after 1000 days🥺🥺#RohitSharma #INDvNZ #NZvIND #INDvsNZ #NZvsIND #ViratKohli #ShubhmanGill pic.twitter.com/WpBg4EJQmi
— Cric18👑 (@Criclav_18) January 24, 2023
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच, भारतीय पारी का हाल:
बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। इससे पहले भारत के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े।
रोहित ने मैच में 101 तो शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 54 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली एक बार फिर खराब फाॅर्म से जूझते हुए नजर आए और 36 रन बनाकर आउट हुए।