IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए वैभव सूर्यवंशी, देखें वायरल वीडियो 

IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए वैभव सूर्यवंशी, देखें वायरल वीडियो 

आईपीएल 2025 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं वैभव

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)
Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के लिए डेब्यू सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स काफी जोर-शोर से तैयारियां करती हुई नजर आ रही है। आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान अपने पहले मैच में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाली है।

दूसरी ओर, इस मुकाबले और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी के 13 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वीडियो में उन्हें एक प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है। और इस मुकाबले में उन्होंने अपनी पावरहिटिंग और स्किल का परिचय दिया।

वैभव मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान राॅयल्स द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस वाले वैभव को राजस्थान राॅयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था।

देखें वैभव सूर्यवंशी की यह वीडियो

 

IPL 2025 के लिए राजस्थान राॅयल्स (RR) का फुल स्क्वाॅड

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वैभव सूर्यवंशी को लेकर टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जियोस्टार पर कहा- वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ दिख रहा है। वह राजस्थान रॉयल्स अकादमी में मैदान से बाहर छक्के मार रहा था। लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात कर रहे थे।

आप और क्या मांग सकते हैं? यह सब उसकी ताकत को समझने, उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके लिए मौजूद रहने के बारे में है। हम (राजस्थान रॉयल्स में) ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। मुझे लगता है कि वह आईपीएल के लिए तैयार है।

close whatsapp