बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शानदार शतक, विराट कोहली ने इस तरह मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शानदार शतक, विराट कोहली ने इस तरह मनाया जश्न

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी में 13 चौके जड़े। उन्होंने 130 गेंदों में कुल 102* रन जड़े।

Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

1443 दिनों के बाद भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को विशालकाय स्कोर तक पहुंचाया। बता दें, यह उनका 19वां टेस्ट शतक है। पुजारा ने अपनी इस पारी में 13 चौके जड़े। उन्होंने 130 गेंदों में कुल 102* रन जड़े। बात दें, यह पुजारा का टेस्ट प्रारूप में सबसे तेज शतक है।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 404 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी को 258 रन पर दो विकेट पर घोषित किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 152 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए जबकि पुजारा ने भी 102* रन की शानदार शतकीय पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी 90 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी।

जैसे ही पुजारा ने दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया उनके साथ खेल रहे विराट कोहली काफी उत्साहित हो गए और उन्होंने अपने दोनों हाथों को आसमान की ओर उठा लिया और पुजारा को मुबारकबाद दी। कोहली के इस रवैए ने सभी का दिल जीत लिया।

ये रही वीडियो:

बता दें, चेतेश्वर पुजारा के लिए यह साल काफी मुश्किल रहा। फरवरी में हुए श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें दल से बाहर कर दिया गया। हालांकि 34 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय दल में फिर से शामिल किया गया।

चेतेश्वर पुजारा के चाहने वाले काफी हैं और सभी उन्हें हमेशा बड़ा स्कोर बनाते हुए देखना चाहते हैं। पुजारा ने अभी तक भारत के लिए 97 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.77 के औसत और 44.44 के स्ट्राइक रेट से 6984 रन बनाए हैं। इसमें 34 अर्धशतक, 19 शतक और तीन दोहरे शतक शामिल हैं।

close whatsapp