VIDEO: रातों-रात कोलकाता से मुंबई पहुंचे विराट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

KKR के खिलाफ मैच में विवादित तरीके से आउट हुए विराट कोहली।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/Instagram)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में कोलकाता से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखे गए। उन्होंने रविवार दोपहर ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल 2024 का मैच खेला था। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

उनका अगला मुकाबला गुरुवार (25 अप्रैल) को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। चूंकि RCB के अगले मैच में कुछ दिनों का वक्त बाकी है ऐसे में विराट कोहली ने इस मौके का फायदा उठाया और वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए सीधे कोलकाता से मुंबई पहुंच गए। कोहली के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलतेहुए हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए विराट कोहली

KKR के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुआ मैच विराट कोहली शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल इस मैच में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी अलग-अलग राय दी है। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और अनके फैंस का कहना है कि कोहली को जिस गेंद पर आउट किया गया, वो नो बॉल थी। हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि उस गेंद में कोई लोचा नहीं था और नियम के हिसाब से कोहली आउट थे।

दरअसल हुआ ये कि, इस मैच में विराट कोहली हर्षित राणा का शिकार बने। राणा ने तीसरे ओवर की पहली गेंद फुल टॉस फेंकी, जिसपर कोहली ने क्रीज से निकलकर शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंदबाज को कैच थमा दिया। ऑन फिल्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया। लेकिन कोहली का मानना था कि यह नो बॉल थी। इसके बाद, उन्होंने DRS लिया, जो उनके पक्ष में नहीं गया। कोहली पवेलियन लौटते समय बेहद गुस्से में थे।

बता दें कि इस मैच में विराट ने 7 गेंदों में 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, आरसीबी को रोमांचक मैच में एक रन से हार झेलनी पड़ी। केकेआर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 222/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बेंगलुरु की टीम 221 रन ही बना सकी।

Advertisement