कोहली की दोस्ती शिवसेना नेता के साथ हो रही है गहरी! गणपति दर्शन के लिए राहुल कनाल के घर पहुंचे विराट
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ODI मैच में एक्शन में नजर आ सकते हैं।
अद्यतन - Sep 20, 2023 6:27 pm

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli आज 20 सितंबर को शिव सेना नेता राहुल कनाल के घर पर नजर आए। आपको बता दें, भारत को एशिया कप 2023 जीतने में मदद करने के बाद दिग्गज बल्लेबाज इस समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। हालांकि, विराट कोहली आखिरी मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे और फिर 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे।
गणेशोत्सव के बहाने शिव सेना से दोस्ती बढ़ा रहे हैं Virat Kohli
इस बीच, विराट कोहली ने कल ही अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया और फिर आज 20 सितंबर को गणपति दर्शन और आशीर्वाद के लिए शिव सेना नेता राहुल कनाल के घर पहुंचे। सोशल मीडिया पर भारतीय पापराजी वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कोहली इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के बाद राहुल कनाल के घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां पढ़िए: कोहली-तेंदुलकर के नाम पर ‘कप्तानी और पावर’ को लेकर किसे टारगेट कर रहे हैं संजय मांजरेकर!
शिव सेना नेता ने विराट कोहली को उनकी कार तक पहुंचाया, और पूर्व भारतीय कप्तान ने रवाना होने से पहले कनाल को गर्मजोशी से गले लगाया, और अपनी कार से वहां से निकल गए। इस दौरान वह काले कुर्ते और स्पेक्स में बेहद कूल और डैपर नजर आ रहे हैं। जब भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तो उन्हें अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया।
यहां देखिए वो वायरल वीडियो –
Virat Kohli At Rahul Kanal's Home For Ganpati Darshan.🙏🖤
🎥: @viralbhayani77 #ViratKohli #GaneshChaturthi @imVkohli @Iamrahulkanal pic.twitter.com/IT0FVVQRdX
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) September 20, 2023
आपको बता दें, विराट कोहली और उनकी एक्टर वाइफ अनुष्का शर्मा का शिवसेना नेता के साथ मजबूत संबंध या यूं कहे गहरी दोस्ती है। अनुष्का और कोहली ने साल 2021 में पशु कल्याण के क्षेत्र में उनके शानदार प्रयासों की सराहना के लिए एक वीडियो बनाया था।