आज भी एक-दूसरे की टांग खींचने से पीछे नहीं हटते वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर; अब लॉन्ग रन-अप को लेकर भिड़े

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर इस समय UAE में जारी ILT20 2024 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

Advertisement

Virender Sehwag and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हाल ही में अपने खेल के दिनों में रावलपिंडी एक्सप्रेस के लंबे रन-अप को लेकर मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे को छेड़ते हुए नजर आए।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) दोनों इस समय UAE में जारी ILT20 2024 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, जहां वे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को भूल एक-दूसरे की कंपनी खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

जब Virender Sehwag और Shoaib Akhtar ने याद किए पुराने दिन

इस बीच, शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीरेंद्र सहवाग के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने खुलासा किया कि सहवाग को लगता है कि उनका लंबा रन-अप उनका बहुत ध्यान भटकाता था।

यहां पढ़िए: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हैदराबाद पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम, एयरपोर्ट से लेकर टीम होटल तक नजारा था देखने लायक

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने X पर इस क्लिप के कैप्शन में लिखा: “हमारे प्यारे वीरू भाई ये बताते हुए कि मेरा लंबा रन-अप उनको कितना इंतजार करवाता था। और उसे लगता है कि यह उनके लिए बड़ा ध्यान भटकाने वाला था।”

तो ऐसी रही दो पुराने विरोधियों की वार्तालाप

शोएब अख्तर के साथ बातचीत के दौरान, वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैं नीचे देखता रहूंगा, यह जानते हुए भी कि उन्हें अपना रन-अप पूरा करने में 10-15 सेकंड लगेंगे।” इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने सहवाग से पूछा कि ‘क्या उनके लंबे रन-अप ने उनका ध्यान भटकाया है?’

जिस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा, ”दिमाग में बहुत सारे विचार घूमने लगते थे। क्या वह मेरे पैर की उंगलियों पर या मेरे सिर पर बीमर से वार करेगा? वह कहीं न कहीं हिट करेगा।”

यहां देखिए वो वायरल क्लिप –

Advertisement