VIDEO: जब Virat Kohli ने कहा था कि मैंने Rohit Sharma से ज्यादा भुलक्कड़ आदमी नहीं देखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: जब Virat Kohli ने कहा था कि मैंने Rohit Sharma से ज्यादा भुलक्कड़ आदमी नहीं देखा

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता एशिया कप

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा टीम बस में अपने पासपोर्ट के आने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो भारत के एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका को हराने के बाद का बताया जा रहा है, जब टीम इंडिया भारत के लिए रवाना हो रही होती है, तो सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट जाने के लिए टीम बस में जाते हैं।

इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एहसास होता है कि वह अपना पासपोर्ट होटल रूप में भूल गए हैं। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ता है कि कब रोहित शर्मा का पासपोर्ट आएगा और वे सब एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

हालांकि, कुछ समय बाद सपोर्ट स्टाफ रोहित शर्मा का पासपोर्ट उन्हें सौंप देता है और टीम बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाती है। इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा को भुलक्कड़ कहते हुए नजर आते हैं। कोहली ने तो वीडियो में यहां तक कह दिया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में रोहित शर्मा से ज्यादा भुलक्कड़ आदमी नहीं देखा। बता दें कि कोहली ने यह बातें गौरव कपूर को ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में बताई थी।

देखें ये वीडियो जब कोहली ने रोहित को बताया सबसे ज्यादा भुलक्कड़ इंसान

भारत ने जीता एशिया कप 2023

साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। यह दूसरा मौका है जब भारत ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप जीता हो, इससे पहले साल 2018 में भी रोहित की कप्तानी ने भारत एशिया कप चैंपियन बनी थी।