शोएब अख्तर ने बताया कि आखिर बल्लेबाजों की किस हरकत पर उन्हें आता था, सबसे ज्यादा मजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शोएब अख्तर ने बताया कि आखिर बल्लेबाजों की किस हरकत पर उन्हें आता था, सबसे ज्यादा मजा

मोहम्मद कैफ के साथ एक बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने अपने खेल के दिनों को याद किया।

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनका सिर्फ नाम सामने से उनके रिकॉर्ड और उनके शानदार प्रदर्शन सभी फैंस को याद आ जाते हैं। इसी में एक नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का शामिल है। जो अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे, क्योंकि उनकी गति के सामने विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों को भी संघर्ष करते हुए देखा गया है।

इसके अलावा शोएब अख्तर की तेज गति से आने वाली बाउंसर गेंदों पर कई बार बल्लेबाज उसे खेलने में पूरी तरह असमर्थ दिखाई दिए हैं, जिससे मैदान पर चोटिल भी हुए हैं। साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज निक नाइट को एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी। जो क्रिकेट इतिहास 100 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से फेंकी जानी वाली पहली गेंद थी।

हाल में ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के साथ स्पोर्ट्सकीड़ा में एक बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर वह क्यों लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद डालने का प्रयास करते हैं। जिसमें अख्तर ने कहा कि, मैं बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद इसलिए डालता था क्योंकि मुझे उनका बंदरों की तरह उछलना काफी पसंद आता था। जिसमें मैं झूठ नहीं बोलना चाहता मेरा इरादा उनके सिर की तरफ गेंद को बाउंसर के जरिए पहुंचाना होता था।

बल्लेबाज को हमेशा मुझे याद रखे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कुल 444 विकेट अपने नाम किए। जिसमें उनकी गति का कमाल विश्व क्रिकेट में हर जगह पर देखने को मिला। शोएब अख्तर ने लगभग 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरा हालांकि इस दौरान उन्हें फिटनेस की समस्या से भी काफी जूझते हुए भी देखा गया।

जिसको लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि, जब तेजी के साथ दौड़ रहे हों और आपके बाल हवा में लगातार में उड़ रहे हों तो आप फुलर लेंथ पर गेंद डाल ही नहीं सकते जिसमें आपको गेंद बल्लेबाज के शरीर की तरफ फेंकनी चाहिए। ताकि जब वह उस जगह देखे तो वहां पर सूजन होनी चाहिए।

close whatsapp