उमरान मलिक को गेंदबाजी करते हुए देखने से मुझे महान गेंदबाज वकार यूनिस की याद आती है – इरफान पठान

उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Advertisement

Umran Malik & Irfan Pathan (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में यदि इस समय किसी एक खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, तो वह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं, जिनको पिछले सीजन में डेब्यू करने का मौका मिला था। लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करने वाले उमरान ने अपनी रफ्तार से सभी को काफी प्रभावित किया है।

Advertisement
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने इस युवा तेज गेंदबाज पर अपना भरोसा कायम रखते हुए IPL 2022 मेगा ऑक्शन पहले उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था। मलिक ने इस सीजन भी ऐसा ही कुछ किया जिसमें वह अभी तक IPL 2022 में टॉप-5 सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं। जिसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भी इस युवा तेज गेंदबाज की एक बार फिर से तारीफों के पुल बांधे।

क्रिकेट के बाद कॉमेंट्री के दुनिया में उतरने वाले इरफान पठान ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जब पहली बार उमरान को गेंदबाजी करते हुए देखा तो उन्हें पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस की याद आई। वहीं उमरान भी इस सीजन में लगातार अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं।

उमरान मलिक ने मुझे वकार यूनिस की याद दिला दी

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स के शो पर इरफान पठान ने उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए बताया कि, मैने उमरान को पहली बार उस समय देखा जब मैं जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेल रहा था और टीम का मेंटोर भी था। जिसके बाद उसे गेंदबाजी करते हुए देखने से मुझे वकार यूनिस की याद आ गई।

पंजाब किंग्स के खिलाफ उमरान मलिक ने अपनी गति के साथ लाइन लेंथ के जरिए भी सभी को प्रभावित करते हुए मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। जिसमें उमरान ने पंजाब किंग्स के जीतेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को अपना शिकार बनाया। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 151 रन बनाकर सिमट गई।

Advertisement