डिएंड्रा डॉटिन: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अब WBBL के अगले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ी

मैं एडिलेड की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं और साथ ही WBBL में एक बार फिर से हिस्सा लेने के लिए भी: डिएंड्रा डॉटिन

Advertisement

Deandra Dottin. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था वो महिला बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी संस्करण में एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी। बता दें, डॉटिन ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन उन्होंने इसके बावजूद पूरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने बारबाडोस की ओर से प्रतिनिधित्व किया था, वेस्टइंडीज से नहीं।

Advertisement
Advertisement

डॉटिन ने अपने संन्यास लेने का कारण टीम के खराब पर्यावरण और संस्कृति को बताया था साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वो आगे कई अलग-अलग टी-20 लीग्स में खेलती हुए नजर आएंगी। डॉटिन ने इससे पहले ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेला हुआ है जिसमें उन्होंने 29 मुकाबलों में 424 रन बनाए हैं और 17 विकेट्स झटके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 60* रन का है।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक डॉटिन ने कहा कि, ‘मैं एडिलेड की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं और साथ ही WBBL में एक बार फिर से हिस्सा लेने के लिए भी। एडिलेड स्ट्राइकर्स कमाल की टीम है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं उनको ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा पाऊं। मैं सभी प्रशंसकों से मिलने के लिए बेताब हूं और चाहती हूं कि अपने नए साथियों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं।

डिएंड्रा डॉटिन एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है, जिनका अनुभव हमारी टीम के लिए बेहद जरूरी होगा: मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स

संन्यास लेने के बावजूद डिएंड्रा डॉटिन के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है। राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में उनकी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन WBBL के साथ ही साथ हम सब उनको इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला टीम की ओर से खेलते हुए देखेंगे। महिला कैरेबियन प्रीमीयर लीग (WCPL) टूर्नामेंट के पहले संस्करण में वो त्रिबांगो नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगी।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने कहा कि, ‘डिएंड्रा डॉटिन एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है जो अपने अनुभव से टीम का मनोबल बढ़ाएगी। उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए ही नहीं बल्कि तमाम टी-20 लीग्स, वर्ल्ड कप और तमाम टूर्नामेंटों में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।

Advertisement