VIDEO: टूटे हुए बल्ले से Lady क्रिस गेल ने लगाया छक्का, 230.51 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाला तूफानी शतक

ग्रेस हैरिस ने इस मैच में 59 गेंदों में 136* रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

Grace Harris (Photo Source: X/Twitter)

पूरा क्रिकेट जगत इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त है। क्रिकेटर से लेकर फैंस तक सभी इस मेगा टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठा रहे हैं लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग खेला जा रहा है। महिला बिग बैश लीग का आगाज 19 अक्टूबर से हुआ। आज इस टूर्नामेंट का पांचवां मैच पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हिट के बीच खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में अनुभवी महिला बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने ब्रिस्बेन हिट की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने 59 गेंदों में 136* रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए। यानी महज चौके-छक्को की मदद से उन्होंने 114 रन बना डाले। हैरिस ने 230.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। आपको बता दें कि ग्रेस हैरिस अपनी पॉवर हीटिंग क्षमता के लिए जानी जाती है और उन्हें लेडी गेल के नाम से जाना जाता है।

टूटे हुए बल्ले से ग्रेस हैरिस (Grace Harris )ने जड़ दिया शानदार शतक

इसी बीच इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल ग्रेस हैरिस जब बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान उन्होंने टूटे हुए बल्ले से एक छक्का जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह छक्का उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। स्कॉर्चर्स के लिए पीपा क्लेरी इस ओवर में गेंदबाजी कर रही थी।

इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने काफी आगे फेंकी जिस पर हैरिस ने डिप मिड विकेट की तरफ जोरदार शॉट लगा दिया। जब यह गेंद हैरिस के बैट से उटकराई उसके बाद उनके बैट के दो टुकड़े हो गए। लेकिन हैरिस ने यह शॉट इतने जोर से मारा थी कि बैट के टूटने के बावजूद गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई।

यहां देखिए वो वीडियो

आपका बता दें कि हैरिस की नाबाद 136 रनों की पारी के दम पर ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में स्कॉर्चर्स के सामने 230 रनों का लक्ष्य रख दिया था। हैरिस के अलावा हीट के लिए मिग्नोन डू प्रीज़ ने 23 गेंदों पर 7 चौके लगाकर 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा मैदान पर हैरिस का साथ कोई भी दूसरा खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं दे सके। यहां से अब स्कॉर्चर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 230 रन बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने भारत की पिच को दी खराब रेटिंग को भड़क उठे राहुल द्रविड़

Advertisement