प्लेयर ड्रॉफ्ट में नजरअंदाज किए जाने वाली चमारी अथापथु ने जीता WBBL 09 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टाइटल

चमारी अथापथु ने एडिलेड स्ट्राइकर की केटी मैक को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया।

Advertisement

Chamari Athapaththu. (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) को महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2023 के लिए प्लेयर ड्राफ्ट में नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन फिर सिडनी थंडर ने स्टार बल्लेबाज को मौका दिया, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपक लिया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, मैरिज़ेन कप्प के बीमार होने के कारण सिडनी थंडर ने चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) को आखिरी मिनट में साइन किया और श्रीलंकाई स्टार ने WBBL क्लब को बिलकुल भी निराश नहीं किया। चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) ने इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें WBBL|09 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टाइटल से नवाजा गया।

WBBL 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं Chamari Athapaththu

आपको बता दें, श्रीलंकाई स्टार ने 42.58 की औसत और 129.69 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाकर दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज के रूप में WBBL 2023 में अपने अभियान का अंत किया। इसके अलावा, चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अपनी टीम सिडनी थंडर के लिए नौ विकेट भी लिए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ अथापथु ने WBBL|09 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टाइटल जीता।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए आइसलैंड क्रिकेट ने ICC को दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का ऑफर

WBBL 2023 के प्रत्येक मैच के ऑन-फिल्ड अंपायरों ने अपने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए वोट किया, और चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) ने एडिलेड स्ट्राइकर की सलामी बल्लेबाज केटी मैक को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया।

क्या WPL में डेब्यू कर पाएगी अथापथु?

अथापथु का WBBL 2023 में यह शानदार प्रदर्शन आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के लिए 9 दिसंबर को होने वाली WPL नीलामी में फ्रेंचाइजियों को निश्चित तौर पर आकर्षित करने वाला है। अगर वह डीलड क्रैक कर पाती हैं, तो वह WPL में खेलने वाली पहली श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी होंगी।

आपको बता दें, महिला प्रीमियर लीग (WPL) और द हंड्रेड ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद अथापथु ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट के जरिए अपनी निराशा जाहिर की थी।

Advertisement