WBBL: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे महिला बिग बैश लीग के प्रीमियम मैच 

महिला बिग बैश लीग 19 अक्टूबर से हो रहा है शुरू 

Advertisement

WBBL (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दो ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए प्रीमियम मैच होस्ट करने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी बिग बैश लीग के हेड एलिस्टर डाॅबसन (Alistair Dobson) ने दी है। डाॅबसन का कहना है कि इन ऐतिहासिक मैदानों पर महिला बिग बैश लीग के मैच होना, खेल के विकास के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि जब से महिला बिग बैश लीग 2019-20 में स्टैंडअलोन हुआ है, तब से एक भी महिला बिग बैश लीग के मैच की मेजबानी एमसीजी और एससीजी ने नहीं की है। लेकिन अब आगामी सीजन के दौरान इन मैदानों पर महिला बिग बैश लीग के मैच खेले जाएंगे।

बता दें कि अब तक महिला बिग बैश लीग के इतिहास में कुल 12 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए हैं, जिसमें साल 2016 का फाइनल मैच भी शामिल था। हालांकि, इसके बाद ज्यादातर मैच एमसीजी पर पुरूष बिग बैश लीग के ही देखने को मिले। लेकिन अब एमसीजी पर आगामी महिला बिग बैश लीग का मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच खेला जाएगा, तो वहीं एससीजी पर सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

मैचों को लेकर बीबीएल हेड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर महिला बिग बैश लीग के मैच होने को लेकर बीबीएल हेड एलिस्टर डाॅबसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार पत्रकारों से कहा- हम देख रहे हैं कि WBBL का विकास लगातार यह प्रदर्शित कर रहा है कि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ दुनिया की सबसे अच्छी क्रिकेट लीग है। और सबसे बड़े खिलाड़ियों व बेहतरीन स्टेडियमों में खेल शुरू करना इसका महत्पूर्ण हिस्सा है।

गौरतलब है कि इस बार महिला बिग बैश लीग की शुरूआत 19 अक्टूबर से हो रही है, और इस दौरान कुल 59 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस दौरान ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हैं, पर महिला बिग बैश लीग के इस सीजन का टकराव 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से होगा।

Advertisement