अगले FTP से हर सीरीज में खेले जाएंगे न्यूनतम तीन टेस्ट मैच; MCC ने सुझाए और 2 बदलाव

WCC ने आईसीसी सदस्य देशों के बीच असमानता पर भी प्रकाश डाला।

Advertisement

India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की वर्ल्ड क्रिकेट समिति (WCC) ने न्यूनतम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और द्विपक्षीय सीरीज में मेहमान टीम का खर्च घरेलू टीम द्वारा वहन किए जाने की सिफारिश की है। क्रिकेट के खेल के नियमों के संरक्षक मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने पिछले सप्ताह जारी SA20 2024 के दौरान केप टाउन में मीटिंग की।

Advertisement
Advertisement

इस मीटिंग के दौरान MCC की इस समिति ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत के बाद 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई सीरीज में निर्णायक मुकाबले के न होने पर अफसोस जताया। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के अलावा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी पिछले साल दिसंबर में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई थी।

अगले चक्र से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी

इंडिया टुडे के अनुसार, WCC ने कहा: “वर्तमान में खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट क्रिकेट के सपोर्ट में और खेल के पारंपरिक प्रारूप को बनाए रखने के महत्व को देखते हुए, WCC अगले आईसीसी फ्यूचर टूर कार्यक्रम 2028 से मेंस टेस्ट सीरीज को अगले चक्र से कम से कम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की सिफारिश करता है।’

WCC ने आईसीसी सदस्य देशों के बीच असमानता पर भी प्रकाश डाला। आपको बता दें, घरेलू टीम को सीरीज से उत्पन्न सभी मीडिया अधिकार राजस्व रखने का अधिकार है, लेकिन WCC चाहता है कि मौजूदा मॉडल में बदलाव किया जाए।

सभी देशों को बराबर मैच मिलने चाहिए: WCC

WCC ने द्विपक्षीय सीरीज के दौरान टूरिंग टीम का खर्चा मेजबान टीम द्वारा वहन करने की भी राय रखी। समिति को यह भी लगता है कि वर्तमान FTP का असंतुलन कैलेंडर विंडो पर गलत प्रभाव डालता है। इसलिए साल 2028 में अगले चक्र की शुरुआत से, सभी देशों को बराबर मैच बांटे जाने चाहिए ताकि असामनता समाप्त हो सके।

Advertisement