WCL 2024 Final: इंडिया चैंपियंस की खिताबी जीत के बाद इरफान पठान ने युसूफ पठान को गोदी में उठाया, देखें वीडियो
इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की है।
अद्यतन - जुलाई 14, 2024 2:23 अपराह्न
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच कल 13 जुलाई, शनिवार को पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला गया। बता दें कि बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल कर, खिताब को अपने नाम किया।
दूसरी ओर, इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, जिन्होनें इस मैच में इंडिया चैंपियंस के लिए विनिंग शाॅट भी लगाया था।
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान बड़े भाई यूसुफ पठान को गोदी में उठाते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो देखते ही देखते कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही इरफान की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें इरफान पठान और यूसुफ पठान की ये वीडियो
The Best Moment Of Irfan Pathan And Yusuf Pathan ❤️🙏🇮🇳 pic.twitter.com/EzK5QLbaFx
— RAVIRANJAN🇮🇳 (@RaviranjanID) July 14, 2024
इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली, तो कामरान अकमल ने 24 रन बनाए।
इसके अलावा शरजील खान ने 12, शोएब मकसूद ने 21, मिस्बाह उल हक ने 18 और सोहेल तनवीर ने 19* रनों की पारी खेली। तो वहीं इंडिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुरीत सिंह को 3 और विनय कुमार, पवन नेगी व इरफान पठान को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब इंडिया पाकिस्तान से मिले 157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया के लिए अंबाती रायडु ने 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। इसके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 34 और यूसुफ पठान ने 30 रनों की पारी खेली।