भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
WCPL 2024: क्लो ट्रायोन को गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने अपनी टीम में किया शामिल
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम त्रिनिदाद में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा।
अद्यतन - जुलाई 9, 2024 1:57 अपराह्न

महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्लो ट्रायोन और एरिन बर्स को गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, यह महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण है।
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम त्रिनिदाद में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा। गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के अलावा इस टूर्नामेंट में त्रिनिदाद नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा।
क्लो ट्रायोन दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन ऑलराउंडर है जिनके पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने अभी तक 98 टी20 मुकाबले में 1136 रन बनाए हैं जबकि 35 विकेट भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी यह शानदार खिलाड़ी आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।
स्टेफनी टेलर आगामी सीजन में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी
बता दें, क्लो ट्रायोन के अलावा गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार ऑलराउंडर एरिन बर्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है। एरिन बर्स के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने अभी तक 162 मुकाबलों में 2429 रन बनाए हैं जबकि 80 विकेट भी हासिल किए हैं। इन दोनों शानदार खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद अब वॉरियर्स टीम और भी मजबूत हो गई है।
आगामी सीजन में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी। स्टेफनी टेलर की कप्तानी में ही वॉरियर्स टीम पिछले साल इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। बहुत जल्द इस शानदार टूर्नामेंट का ड्राफ्ट भी शुरू हो रहा है और तीनों ही टीमों को अपनी 15 सदस्यीय टीम को पूरा करना होगा। 6 लोकल खिलाड़ियों का ड्राफ्ट के माध्यम से चयन होगा जबकि एक विदेशी खिलाड़ी का स्पॉट सीजन की शुरू होने से पहले पक्का हो जाएगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो