‘हम कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर के निष्कर्षों को स्वीकार करते हैं’ Tom Curran के बीबीएल में चार मैच के बैन पर फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान

फ्रेंचाइजी ने इससे पहले क्रिकेटर पर लगे चार मैच के बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया था। 

Advertisement

Tom Curran (Image Credit- Twitter X)

BBL 2023-24: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने वाले क्रिकेट टाॅम करन ने खुद पर लगे चार मैच के बैन पर की गई अपील पर आए नतीजे को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को लाउंसटन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में टाॅम पर मैदानी अंपायर ने चार मैच का जुर्माना लगाया था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इसके बाद फ्रेंचाइजी ने इसके खिलाफ अपील करने का फैसला किया था, जिसपर आज 24 दिसंबर को फैसला आ गया है। फैसला आने के बाद सिडनी के क्रिकेट हेड Rachael Haynes ने Sydneysixer.com.au के अनुसार कहा

हम कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर के निष्कर्षों को स्वीकार करते हैं। हालांकि, हम टीम के अहम खिलाड़ी होने के रूप में उनका समर्थन करते हैं।  लेकिन हम मैदान पर किसी तरह से मैच अधिकारियों के अपमान को भी बर्दाश्त नहीं करते हैं। यह एक बेहद ही पछतावे वाली स्थिति थी, और टाॅम (करन) ने इसके लिए पछतावा दिखाया है।

टाॅम करन पर इस लिए लगा था बैन

बता दें कि लाउंसटन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच से पहले टाॅम करन पिच के पास प्रैक्टिस रनअप कर रहे थे, जबकि अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मौखिक रूप से मना किया था। लेकिन इसके बाद वह पिच के दूसरे सिरे पर गए और एक बार फिर प्रैक्टिस रनअप शुरू कर दिया।

तो वहीं इसके बाद अंपायर टाॅम को रोकने के लिए उनके रास्ते में खड़े हो गए, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी ने उन्हें कथित तौर पर दूर जाने के लिए इशारा किया। और इसके बाद उन्होंने एक बार फिर प्रैक्टिस रनअप शुरू किया और अंपायर को टक्कर से बचने के लिए उनके रास्ते से हटना पड़ा। जिसके बाद उनपर चार मैच का बैन मैदानी अंपायर ने लगाया था।

ये भी पढ़ें- INDW vs AUSW: टीम इंडिया की लेडी Virat Kohli हैं हरमनप्रीत कौर, ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को देखते ही इनको भी आ जाता है गुस्सा

Advertisement