स्टीव स्मिथ तो भारत से ज्यादा खुद को पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं

स्टीव स्मिथ ने कहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एश्टन एगर घटना से ज्यादा परेशान नहीं है।

Advertisement

Steve Smith. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलने की नाराजगी आखिरकार उन्होंने  पाकिस्तान जाकर जाहिर कर ही दी, और अब वह भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी की तारीफों में व्यस्त हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर है, जहां उन्हें तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलना है। इस इतिहासिक दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के साथ 4 मार्च को रावलपिंडी में होगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम और कुछ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड अधिकारी 27 फरवरी को पाकिस्तान पहुंच गए हैं। पाकिस्तान पहुंचने के कुछ ही दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया।

हाल ही में एश्टन एगर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर और उन्हें जान से मारने की धमकी खुलासा किया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के बाद धमकी को अविश्वसनीय करार देते हुए खारिज कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एश्टन एगर घटना से नहीं हैं परेशान

अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की हैं। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम एश्टन एगर घटना से बहुत ज्यादा परेशान नहीं है, और PCB द्वारा पाकिस्तान में उनकी टीम के लिए अपनाएं गए सुरक्षा प्रयासों पर विश्वास व्यक्त किया है।

उन्होंने आगे कहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान की सुरक्षा पर भरोसा करती है, और खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार प्राधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था निर्देशित होने पर वे सभी अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमें पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा पर भरोसा है।

स्टीव स्मिथ ने Perth Now के हवाले से कहा: “हम सोशल मीडिया और उस प्लेटफॉर्म पर होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से अवगत हैं। हमारे बहुत सारे लोग पाकिस्तान में हमारे साथ काम कर रहे हैं; हमें अपनी सुरक्षा और इसमें शामिल सभी लोगों पर भरोसा है। हम यहां पाकिस्तान में अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, और हमें अपनी सुरक्षा और अपने आस-पास जिन लोगों पर हम भरोसा करते हैं, उनके द्वारा निर्देशित किया जाएगा।”

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उप-कप्तान ने अंत में कहा यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया से बहुत से लोग पाकिस्तान की ऐतिहासिक दौरे पर करीब 25 सालो बाद आए हैं, और वे आगामी द्विपक्षीय सीरीज की लिए उत्साहित हैं। स्मिथ ने कहा इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है, और वे जानते हैं कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं।

Advertisement