शेन वार्न के निधन पर उनकी मां की तरफ से आई प्रतिक्रिया वहीं पिता को लगा गहरा सदमा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वार्न के निधन पर उनकी मां की तरफ से आई प्रतिक्रिया वहीं पिता को लगा गहरा सदमा

शेन वार्न का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Image Credit-Getty
Image Credit-Getty

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक शेन वॉर्न 4 मार्च को दुनिया से अलविदा कह दिया है। शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया, 52 वर्ष के वार्न के निधन की खबर ने दुनियाभर में प्रसंशकों झकझोर कर रख दिया है।

स्पिन के जादूगर के निधन पर उनके परिवार सहित क्रिकेट जगत के सभी खिलाड़ियों को धक्का लगा है। शेन वॉर्न ने 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में टीम के लिए 145 टेस्ट मैच खेले और 708 विकेट चटकाए। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इसके अलावा वर्ष 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान वॉर्न ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल और सेमी-फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था।

शेन वार्न की प्रबंधन टीम ने उनके बारे में बताते हुए कहा “शेन अपने घर में बेहोश पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका।” शेन वॉर्न की मां ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस खबर के बाद परिवार सदमें में है।

“हमारे लिए वह सबसे महान थे”-डैनियल एंड्रयूज

विक्टोरिया प्रिमियर डैनियल एंड्रयूज ने कहा कि “शेन वॉर्न एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी पूरी पीढ़ी को परिभाषित किया है, वह हमारे लिए बहुत महान थे, लेकिन वह अपने परिवार के लिए बहुत अधिक थे। शेन हमेशा देश के लोगों के दिल में रहेंगे, देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए हमने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई देने का फैसला किया है। जिससे सभी क्रिकेट दिग्गज को श्रद्धांजलि दे सकें।”

वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि 52 वर्षीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 800 विकेट चटकाए हैं। 15 साल के शानदार करियर के बाद वॉर्न ने 2007 में संन्यास ले लिया था।

close whatsapp