हमारी कोशिश खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के साथ उनकी भूमिका भी पूरी तरह से साफ करने की है – केन विलियमसन

न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है।

Advertisement

Kane Williamson. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां पर वह 3 मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद 3 मैचों वनडे सीरीज भी मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी। साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप और साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली कीवी टीम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन लगातार काफी शानदार ही देखने को मिला है, जिससे अहम टूर्नामेंट में कोई भी टीम न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करती है।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपने दिए बयान में कहा कि वह इस समय ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों को उनकी भूमिका के बारे में पूरी तरह से साफ रखना चाहते हैं, जिससे खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन देने में कामयाब हो सके। इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में कई खिलाड़ी टीम में भूमिका को लेकर साफ रहना चाहते हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर भारतीय टीम में टी-20 फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर खेलने की पूरी आजादी मिली हुई है।

इस समय कीवी टीम भी कुछ ऐसी राह पर है जहां पर वह खिलाड़ियों को उनके रोल को लेकर साफ रहना चाहती है ताकि टीम को अधिक से अधिक सफलता मिल सके। इसी को लेकर केन विलियमसन ने अपने दिए बयान में कहा कि, हम जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट का स्वभाव काफी अलग तरह से देखने को मिलता है। जिसमें काफी तेजी के साथ बदलाव मैच के दौरान होते हैं और ऐसे में हम हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं।

जिसको लेकर टीम में हम सभी की भूमिका को पूरी तरह से साफ रखना चाहते हैं, ताकि वह अपने अनुसार खेल सके। हम चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करते हैं। ताकि बेहतर टीम को तैयार किया जा सके।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दर्ज की बड़ी जीत

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज को गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को अब घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें उन्हें पहले मुकाबले में जहां कीवी टीम ने 13 रनों से मात दी तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें 90 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। वहीं विंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी में ओबेद मैकॉय ने 3 विकेट हासिल किए।

विंडीज टीम लक्ष्य का पीछा करते समय 19 रन ही अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद वह 20 ओवरों में सिर्फ 125 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। टीम की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी ओबेद मैकॉय ने खेली जिन्होंने 23 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मिचल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement