हम एक ऐसी टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं जो हर स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें: रमेश पवार

हम लोग अपनी फील्डिंग में और अपनी फिटनेस में काफी काम कर रहे हैं। फील्डिंग हमेशा से हमारा कमजोर पक्ष रहा है: रमेश पवार

Advertisement

Ramesh Powar. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच में 23 जून से 7 जुलाई के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। ये सभी मुकाबले रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम और पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम के लिए ये नई शुरुआत होगी क्योंकि मिताली राज के संन्यास लेने के बाद अब हरमनप्रीत कौर को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ICC महिला वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व मिताली राज कर रही थी। उनके संन्यास लेने के बाद हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें, कौर इस समय टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रही हैं लेकिन अब उनको वनडे टीम का भी कप्तान घोषित कर दिया गया है।

श्रीलंका जाने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर और मुख्य कोच रमेश पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की। पवार, जिनके कार्यकाल को इस साल नवीनीकृत किया गया था उन्होंने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस श्रृंखला में क्या योजनाए होंगी और किस डिपार्टमेंट में उनको अभी और मेहनत करनी होगी।

रमेश पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम कुछ निरंतरता की तलाश में है और जीतने की आदत को देख रहे हैं। हमने BCCI और वीवीएस लक्ष्मण से बात की है कि कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनमें बदलाव करना बेहद जरूरी है।

हम एक ऐसी टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं जो हर स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके: रमेश पवार

रमेश पवार ने आगे कहा कि, ‘हम लोग अपनी फील्डिंग में और अपनी फिटनेस में काफी काम कर रहे हैं। फील्डिंग हमेशा से हमारा कमजोर पक्ष रहा है। हमें इसको जल्द से जल्द मजबूत करना होगा। हम बस यह चाहते हैं कि हम एक ऐसी टीम के साथ वर्ल्ड कप जीते जो हर स्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

मिताली राज के ना होने की वजह से कप्तान हरमनप्रीत कौर के कंधो पर काफी ज्यादा दारोमदार होगा। यह मुकाबला ICC महिला वनडे चैंपियनशिप साइकल के तहत खेला जाएगा और भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करना चाहेगी।

Advertisement