इंग्लैंड टीम के कोच सिल्वरवुड का तीसरे टेस्ट मैच से पहले आया बड़ा बयान, कहा हम लड़ाई से नहीं डरते हैं

सिल्वरवुड को अपनी टीम से उम्मीद कि वह इस आक्रमकता को सकारात्मक तरीके से प्रयोग करेगी।

Advertisement

Chris Silverwood and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच का अंत काफी रोमांचक तरीके से देखने को मिला जिसमें भारतीय टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से शानदार खेल देखने के अलावा स्लेजिंग भी इस मैच में काफी देखी गई।

Advertisement
Advertisement

अब इस पूरी घटना पर इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपनी तरफ से बयान दिया है। इस स्लेजिंग की शुरुआत तीसरे दिन के अंत में उस समय हुई जब जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जिसमें वह बिल्कुल भी सहज नहीं दिखाई दिए। इसके बाद जब एंडरसन आउट हो गए तो उन्होंने पवेलियन की तरफ वापस जाते हुए बुमराह से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ कहा।

वहीं, चौथे दिन फिर से यही मामला आगे बढ़ते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली और एंडरसन के बीच देखने को मिला। इसके बाद खेल के 5वें दिन तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी बार मैदान पर बहस हुई। पहले बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा हुआ तो वहीं, जैसे ही इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ी उनके बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिए।

सिल्वरवुड ने अपनी टीम का बचाव किया

क्रिस सिल्वरवुड ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा कि एक चीज यह कि हम लोग थोड़ा भी लड़ाई से डरते नहीं है। अगर वे हमें धक्का देंगे तो हम भी जवाब देंगे। हम नतीजे से निराश हैं लेकिन यह एक अच्छा टेस्ट था। यहां कुछ मतभेद भी हुए। मेरे ख्याल से यह अच्छा है। खिलाड़ी आपस में भिड़े और मैंने आनंद लिया।

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, अगर हम दोबारा इस स्थिति में पहुंचते हैं तो हमें प्लान ए की जल्द जरूरत होगी। मुझे आक्रमक रूख से ऐतराज नहीं है और आपको भारत को श्रेय देना होगा लेकिन साथ ही हमें अपनी रणनीति पर भी गौर करना होगा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement