वीवीएस लक्ष्मण का मानना 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय चयनकर्ताओं को टीम चुनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

'हमारे पास कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं और इस सीरीज में हमें उनकी काबिलियत को जानने का मौका मिलेगा': वीवीएस लक्ष्मण

Advertisement

VVS Laxman. (Photo by Dibyangshu SARKAR / AFP) (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)

6 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 रन से हार झेलनी पड़ी। भले ही टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज ना कर पाई हो लेकिन पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि अगले साल होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप में टीम के पास काफी गहराई होगी।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इन दोनों के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। लक्ष्मण का मानना है कि ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनकर्ताओं को टीम का चयन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘हमारे पास कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं और इस सीरीज में हमें उनकी काबिलियत को जानने का मौका मिलेगा। इन सभी खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन कॉन्पिटिशन देखने को मिलेगा। हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं को सही टीम चुनने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।’

लक्ष्मण ने आगे कहा कि, ‘सभी युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन सबको पता है कि जब मुख्य खिलाड़ी टीम में वापसी कर लेंगे तब उनको इतने मौके नहीं मिलेंगे और इसी वजह से उनको जितने मौके दिए गए है उसका वो आनंद उठा रहे हैं।’

डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीता पहला वनडे मुकाबला

मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए। बारिश की वजह से यह मैच 40 ओवर का खेला गया था। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 63 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75* रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 139* रन की साझेदारी की।

जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई। टीम की ओर से संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83* रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ से नवाजा गया। इन दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

Advertisement