‘हम उनके जैसे खिलाड़ियों को संभाल नहीं सकते…’- अब भारतीय मैनेजमेंट पर सवाल उठाने लगे हैं अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 6 विकेट लिए।

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आई है, टीम ने पहली पारी में 480 रन बोर्ड पर लगाए। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेलते हुए 208 रनों की विशाल साझेदारी निभाई थी। लेकिन अश्विन ने दोनों की साझेदारी को तोड़ने का काम किया था।

Advertisement
Advertisement

अश्विन ने 114 रनों पर कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया था। रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

कैमरून ग्रीन को लेकर अश्विन ने कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 170 गेंदो में 114 रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने भारत की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है। कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी को देख फैंस और कई क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें आईपीएल में देखने के लिए बेताब हो गए है।

आपको बता दें आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रूपए में खरीदा था। कैमरून ग्रीन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में विराजमान है। दूसरे दिन खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कैमरून ग्रीन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे आशा है कि, आपने आईपीएल ऑक्शन को याद किया होगा। यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट कैमरून ग्रीन को किस तरह देखती है।’

कैमरून ग्रीन एक शानदार खिलाड़ी हैं- अश्विन

अश्विन कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए भी नजर आए। अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी सेंस है। उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है।’

अश्विन ने आगे बात करते हुए इस बात को कबूला कि, कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ही संभाल सकती है। ‘हम एक दूसरे देश से आते हैं भारत एक अलग ही देश है। हम ऐसे खिलाड़ियों को लंबे समय तक संभाल कर नहीं रख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में इन क्रिकेटरों को बहुत अच्छी तरह तैयार किया जाता है’

Advertisement