मार्क बाउचर ने भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर जताई निराशा

औसत दर्जे की गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका नहीं जीत पाई T20I सीरीज!

Advertisement

Mark Boucher (Image Source: BCCI/Twitter Screengrab)

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा वह भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, और कहा कि उनकी गेंदबाजी कई बार बेजान थी।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले दो मैच जीतकर शानदार अंदाज में भारत दौरे की शुरुआत की, लेकिन वे अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए, और मेहमान टीम को अगले दो मैचों में टीम इंडिया के हाथों लगातार दो बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।

मार्क बाउचर को भारत में T20I सीरीज न जीत पाने का है मलाल

नतीजन इस सीरीज का नतीजा पांचवे मैच तक टल गया, लेकिन दुर्भाग्य से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जून को खेला गया मैच बारिश से धूल गया, और भारत और दक्षिण अफ्रीका को ट्रॉफी साझा करनी पड़ी।

मार्क बाउचर ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “हमने एक बहुत ही मजबूत टीम का सामना किया और मेजबान टीम को शानदार चुनौती पेश की। मुझे लगता है कि आईपीएल (IPL) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सामना करना आसान नहीं होता, क्योंकि उनके सभी खिलाड़ी अपने घरेलू मैदानों पर काफी सारा क्रिकेट खेल चुके होते हैं, और अच्छे फॉर्म में भी होते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी, लेकिन निराशा इस बात की है कि हम लगातार उन पर दबाव नहीं बना पाए और लगातार अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए।

हां, हमने अच्छा खेला, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने भारत  दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी कहीं अच्छी थी, तो कहीं बिल्कुल बेजान थी। लेकिन हां, आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए हमें बहुत सारे सबक सिखने को मिले और अब हम सुनिश्चित करेंगे कि वे गलतियां दोहराई न जाए।”

Advertisement