इस सीजन ने युवा खिलाड़ियों के विकास में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है- शेन वॉटसन ने DC को लेकर दिया बड़ा बयान

शेन वॉटसन ने कहा कि, इस सीजन में युवा खिलाड़ियों में बहुत प्रगति और विकास देखने को मिला है।

Advertisement

Shane Watson And Delhi Capitals (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम दिल्ली ही थी। बता दें दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन का कारण बल्लेबाजों का नहीं चलना है। दरअसल कप्तान डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें दिल्ली अपना अगला और आखिरी मुकाबला 20 मई यानि आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने अपनी टीम के परफॉरमेंस को लेकर बात की और बताया कि वे अगले साल किस तरह की तैयारी के साथ लौटेंगे।

पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है- शेन वॉटसन 

बता दें शेन वॉटसन ने कहा कि, एक फ्रेंचाइजी और व्यक्तिगत तौर पर खेलने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। उम्मीद है कि हम अच्छा परफॉर्म करेंगे और पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास मिल सकेगा।  इस सीजन में युवा खिलाड़ियों में बहुत प्रगति और विकास देखने को मिला है। हम खिलाड़ियों को जितनी जल्दी हो सके उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।

बता दें शेन वॉटसन ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस आईपीएल सीजन के सबसे निराशाजनक हिस्सों में से एक पृथ्वी शॉ थे। मैं हमेशा पृथ्वी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और पृथ्वी की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं। जैसा कि उन्होंने धर्मशाला में उस रात किया था, वह सबसे खूबसूरत बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अपने कौशल से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का मुकाबला कर सकते हैं।”

शेन वॉटसन ने कहा, “देखिए, पूरी तरह से ईमानदारी के साथ कहूं तो दिल्ली में पिचें बहुत अच्छी नहीं हैं। अगर आपकी टीम के लिए अलग तरह का सेटअप है तो वे शायद महान हैं। यदि आपके पास बहुत सारे भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, तो वह विकेट टीम के अनुकूल होगा, लेकिन यह हमारी टीम का संयोजन नहीं है।

Advertisement