वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम ने अभी से शुरू कर दी है तैयारी, कोच मैथ्यू मॉट ने किया बड़ा खुलासा

वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लदेश पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड।

Advertisement

Mathew Mott England Cricket Team (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी कि, वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 2019 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने पहले दो मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। अब इंग्लिश टीम 6 मार्च को होने वाले तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर क्लीन-स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। इस बीच तीसरे मुकाबले से पहले हेड कोच मैथ्यू मॉट ने टीम की रणनीतियों के बारे में खुलकर बात की है।

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ऐसा है इंग्लैंड का प्लान

क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इस वक्त इंग्लैंड टीम अपना शानदार खेल दिखा रही है। वहीं इंग्लिश टीम की नजरें इस वक्त आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। तीसरे वनडे मैच से पहले कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि, वो इस सीरीज में टीम में बैकअप खिलाड़ियों को जांचना चाहते हैं।

तीसरे वनडे से पहले Daily Mail पर बात करते हुए कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हम जिन परिस्थितियों का सामना करने जा रहे है उसके लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से जांचने के लिए यह बेहद खास मौका है। हमारे यहां खेलों को पढ़ने की क्षमता हमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेगी। हमने खिलाड़ियों से कहा है कि, वो आगे आएं और अपनी प्रतिभा दिखाएं।’

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चयन को लेकर खुलासा करते हुए बताया, ‘टीम सेलेक्शन कोई स्पेशल साइंस नहीं है। हमें इसके बारे में कुछ स्मार्ट जानकारियां मिली है कि, किस तरह अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग लीगों में खेलते हैं। तो उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम बनाएंगे।’

Advertisement