क्या पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन 419 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाएगा? जानिए मोहम्मद यूसुफ की राय
पाकिस्तान 97 रनों पर दो विकेट खो चुकी है।
अद्यतन - जुलाई 28, 2022 10:41 पूर्वाह्न

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 508 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करेगी। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा पाकिस्तान ने पहले भी खेल के अंतिम दिन इतने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है, और 28 जुलाई को भी वह 419 रन हासिल कर लेंगे।
यूसुफ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक पर भरोसा जताते हुए कहा कि गाले में पांचवें दिन दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों की हालत पतली कर देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्कोर चौथे दिन स्टंप के बाद 89/1 था, और अब उन्हें जीत के लिए दूसरे टेस्ट के पांचवे और अंतिम दिन 419 रनों की आवश्यकता है, वहीं श्रीलंका को टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए 9 विकेट चाहिए। बाबर और इमाम ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अब पांचवे दिन की शुरूआत क्रमशः 26* और 46* पर करेंगे।
मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर जताया भरोसा
मोहम्मद युसूफ ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा: “हमने कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही बड़े टारगेट को अंतिम दिन चेज किया था है। उस समय बाबर ने 196 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 96 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने शतक बनाया और हम मैच जीत गए थे। श्रीलंका के खिलाफ बाबर और इमाम-उल-हक जिस तरह खेल रहे हैं, मुझे लगता है पांचवे दिन का खेल दिलचस्प होने वाला है।
हम पहले सत्र में देखेंगे कि हमारे लिए चीजें कैसे जाती हैं, और अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम लक्ष्य का पीछा करने की पूरी कोशिश करेंगे, और मुझे लगता है कि हम ऐसा कर पाएंगे। इमाम और बाबर ने चौथे दिन के अंतिम सत्र में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, और मुझे उम्मीद है कि वे पांचवे दिन भी अंत तक बल्लेबाजी करेंगे।”
मोहम्मद यूसुफ ने आगे कहा कि कभी भी किसी खिलाड़ी को उसकी स्ट्रेंथ और नेचुरल खेल के खिलाफ खेलने की सलाह नहीं दी जानी चाहिए। खिलाड़ी हमेशा अपने हिसाब से खेलते हैं, और उन्होंने भी अपने करियर में केवल खुद की सुनी। मैं, हमारे मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक और अन्य सहयोगी स्टाफ खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मुक्त रखने और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने की पूरी कोशिश करते हैं।