पहला मुकाबला तो रहा हमारे नाम लेकिन अभी भी कुछ कमी लग रही: कैथरीन ब्रंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहला मुकाबला तो रहा हमारे नाम लेकिन अभी भी कुछ कमी लग रही: कैथरीन ब्रंट

मुकाबला जीतने के बावजूद मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है। मैं समझा नहीं सकती लेकिन मुझे लगता है कि हमें अभी भी थोड़ी और मेहनत करनी है: कैथरीन ब्रंट

Katherine Brunt
Katherine Brunt of England. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)

कैथरीन ब्रंट, जिन्होंने हाल ही में अपना 100वां टी-20 मुकाबला खेला है उनका मानना है कि इंग्लैंड टीम को अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों 2022 मुकाबले से काफी कुछ सीखना चाहिए।

बता दें, इंग्लैंड टीम ने इस प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 17 गेंदें रहते 5 विकेट से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है और इसके सभी मुकाबले बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं। 29 जुलाई से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका महिला टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। टीम की ओर से निलाक्षी डी सिल्वा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। इंग्लैंड टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। ब्रंट ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

जवाब में इंग्लैंड टीम ने 17.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। एलिस कैप्‍सी ने इंग्लैंड टीम की ओर से 44 रन की पारी खेली। इनोका रणवीरा ने श्रीलंका की ओर से 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट झटके।

यह काफी बड़ी प्रतियोगिता है और हमको काफी अच्छा लग रहा है: कैथरीन ब्रंट

कैथरीन ब्रंट ने मुकाबले के बाद कहा कि, ‘बता नहीं सकती कितना अच्छा लग रहा है मुझे, मैं काफी लंबे समय से खेल रही हूं। मैंने दुनिया के तमाम इवेंट्स, लीग्स, एशेज सीरीज में खेला है और मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं मुकाबले से पहले थोड़ा घबराई हुई थी लेकिन जैसे ही मैं मैदान पर उतरी पूरा डर हट गया और मुकाबले के बारे में सोचने लगी। ये एक अलग ही एहसास है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है बताया नहीं जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुकाबला जीतने के बावजूद मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है। मैं समझा नहीं सकती लेकिन मुझे लगता है कि हमें अभी भी थोड़ी और मेहनत करनी है। हमने आज काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सभी खिलाड़ियों ने अपना शत प्रतिशत दिया। मैं झूठ नहीं बोलूंगी यह काफी बड़ी प्रतियोगिता है और हम सबको यह महसूस हो रहा है। उम्मीद है हम इस प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करें।

close whatsapp