हमने योजना बनाई है कि चाहे विकेट गंवा दें लेकिन लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे - श्रेयस अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

हमने योजना बनाई है कि चाहे विकेट गंवा दें लेकिन लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे – श्रेयस अय्यर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस.आर. रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Shreyas Iyer. (Photo Source: Getty Images)
Shreyas Iyer. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में हमारी यही योजना थी कि चाहे टीम के विकेट्स लगातार गिरते जाए लेकिन उसके बावजूद हमें आक्रामक बल्लेबाजी करनी है। बता दें, ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी।

अय्यर ने बताया कि इस समय उनका पूरा ध्यान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और उसी के तहत वो योजना बना रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मानसिकता है कि वो इस समय बिना किसी डर या झिझक के खेलें जिससे वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रख सकें। काफी बड़ा टूर्नामेंट कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है और उससे पहले हमें काफी अभ्यास करना है।

चाहे कुछ भी हो हम इसी योजना के तहत खेलेंगे: श्रेयस अय्यर

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद कहा कि, ‘हमने यह योजना बनाई थी कि चाहे कुछ भी हो, चाहे कितने भी विकेट्स गिरे हमें आक्रामक बल्लेबाजी करनी है। हम इसी मानसिकता के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में खेलने उतरे थे। हम मुकाबला हार गए लेकिन इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी हम ऐसे ही खेल खेलेंगे। हम लोगों को अपने ऊपर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि हम आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करें।

बता दें, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया था। हालांकि सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ही केएल राहुल चोटिल हो गए थे और इस सीरीज से बाहर हो गए जिसके बाद ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी।

सीरीज की बात करें तो इसमें कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। अभी तक हुए दो टी-20 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका भारत से 2-0 से आगे है। अब अगर भारत को यह सीरीज अपने नाम करनी है तो उनको बचे हुए तीनों मुकाबले लगातार जीतने पड़ेंगे। अय्यर ने कहा कि हमारा मुख्य निशाना वर्ल्ड कप है और उसी के लिए हम अभी से अभ्यास कर रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 हम सब खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है और इसमें हम अपनी तरफ से दमदार प्रदर्शन करेंगे: श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा कि चाहे कुछ हो हम ऐसे ही आगे खेलते रहेंगे। ‘टी-20 वर्ल्ड कप 2022’ हम सब खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है और इसमें हम अपनी तरफ से दमदार प्रदर्शन करेंगे। अगर हम हार भी जाते हैं तो हम इससे सीखेंगे और इससे भी बेहतर प्लेयर और टीम बनेंगे। तो ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले हमें अपनी योजना के तहत बेहतरीन खेलना पड़ेगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस.आर. रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp