विराट कोहली को लगातार आउट कर पाने के पीछे का राज जेम्स एंडरसन ने बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को लगातार आउट कर पाने के पीछे का राज जेम्स एंडरसन ने बताया

इस सीरीज में अब तक दो बार विराट को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं जेम्स एंडरसन

James Anderson celebrates taking the wicket of Virat Kohli. (Photo by Michael Steele/Michael Steele/Getty Images)
James Anderson celebrates taking the wicket of Virat Kohli. (Photo by Michael Steele/Michael Steele/Getty Images)

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जो जंग इस सीरीज में देखने को मिली है, उसको देखकर यही लगता है कि कोहली एक बार फिर 2014 के दौर में चले गए हैं। लीड्स टेस्ट मैच में एक बार फिर विराट कोहली सात रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एंडरसन के शिकार बने और यहां इस तेज गेंदबाज की फिर से जीत हुई। इस पर एंडरसन ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मुझे अपनी गेंदबाजी से जवाब देना था और मैंने वही किया।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जब बुमराह और शमी के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई, उससे एंडरसन काफी परेशान दिखे थे। इसके बाद एंडरसन ने दोनों बल्लेबाजों पर बाउंसर डालना शुरू किया और जुबानी जंग भी देखने को मिली। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से सीख लेते हुए एंडरसन ने लीड्स टेस्ट मैच में पहले ही ओवर से अपने फॉर्म में दिखे और टॉप तीन भारतीय बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।

दिन के खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने कहा कि, “हमने दूसरे टेस्ट मैच के बाद सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया कि हम कहां अपने खेल को अच्छा कर सकते हैं और बाकी सब बातों को नजरंदाज करने की कोशिश की।” बाद में जेम्स एंडरसन ने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी चर्चा करते हुए कहा कि “हमने ड्रेसिंग रूम में भी अपने कमजोरी से ज्यादा अपनी ताकत के बारे में बात की और इस बात पर ध्यान दिया कि हम क्या अच्छा कर सकते हैं।”

कोहली को लगातार आउट करने पर एंडरसन का बयान

तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को सात रनों पर आउट करने के बाद एंडरसन काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि हम कोहली को शांत रखने में अब तक कामयाब हुए हैं। जेम्स एंडरसन विराट कोहली को इस सीरीज में अब तक दो बार आउट कर चुके हैं। एंडरसन ने इसके बाद कोहली के बारे में कहा कि “ये मेरे लिए काफी खास है। कोहली एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐसे खिलाड़ी को शांत रखना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, नहीं तो बाद में वो बेहद घातक हो जाते हैं।”

विराट बनाम जेम्स एंडरसन टेस्ट में

*विराट कोहली टेस्ट में 7 बार एंडरसन का शिकार हुए हैं।
*इस दौरान एंडरसन ने उन्हें 590 गेंदें डाली जिसमें वो मात्र 247 रन बना सके।
*एंडरसन के सामने विराट का औसत मात्र 35.3 का है।
*2014 दौरे पर जेम्स एंडरसन ने विराट को चार बार किया था आउट।

close whatsapp