अक्षर पटेल की बल्लेबाजी क्रम को लेकर DC के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें पहले नहीं भेजने के पीछे…..

दिल्ली को फिनिशर की भूमिका में उनकी जरूरत है और अक्षर में खेल खत्म करने की क्षमता है- प्रवीण आमरे

Advertisement

Pravin Amre And Axar Patel (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 6 मैच में हार का सामना किया है। दरअसल इस टीम के बल्लेबाजों का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने टीम के प्रदर्शन पर बात की और यह भी बताया कि अक्षर पटेल को टॉप आर्डर में जगह क्यों नहीं दी जा रही है। उन्होने कहा कि, दिल्ली को फिनिशर की भूमिका में उनकी जरूरत है और अक्षर में खेल खत्म करने की क्षमता है। हमें फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए किसी की जरूरत है।

अक्षर ने इस सीज़न में हमारे लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं- प्रवीण आमरे 

प्रवीण आमरे ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अक्षर ने इस सीजन में हमारे लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इसलिए, हमें उन्हें कभी-कभी रोकना होगा, ताकि वह बल्लेबाजी क्रम में फिनिशर की भूमिका निभा सकें। इसके साथ ही उनका कहना था कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना आसान नहीं होने वाला है।

प्रवीण आमरे ने कहा कि, हमारे लिए गुजरात के खिलाफ खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन आप नहीं जानते कि आईपीएल में क्या हो सकता है। हमें वर्तमान में रहना होगा और अपने अगले गेम में दो अंक लेने पर ध्यान देना होगा। हमारे मध्य क्रम बल्लेबाजों को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी और हम डेथ ओवरों में भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेंगे।

बता दें दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ अच्छे फॉर्म में नहीं है जिसके कारण इस टीम को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पॉइंट्स टेबल में यह टीम काफी पीछे है। दिल्ली 4 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 2 मई यानी आज गुजरात टाइटंस से होगा।

Advertisement