साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बैजबॉल को लेकर दिए बयान का जवाब अब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ इस तरह से दिया

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में पहला टेस्ट मैच 17 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement

Ben Stokes. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में 17 अगस्त से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा, जिसका पहला मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबसे इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है उसके बाद टीम की मैदान पर एक अलग ही सोच देखने को मिली है और इसमें टेस्ट टीम के नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का भी काफी बड़ा हाथ बताया जा रहा है। जिसके चलते उनकी रणनीति को बैजबॉल का नाम दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

इसी को लेकर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले मेहमान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने अपने बयान के जरिए उसे थोड़ा कम करने की कोशिश भी की। जिसमें एल्गर के बयान को साफतौर पर माइंडगेम का हिस्सा बताया जा सकता है, जिसमें वह इंग्लिश टीम को कम नहीं आंक रहे लेकिन वह इस बैजबॉल रणनीति के जरिए जरूर उनपर एक हमला कर रहे हैं।

जिसमें एल्गर के अनुसार साउथ अफ्रीकी टीम का तेज गेंदबाजी अटैक इस बैजबॉल रणनीति को बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने देगा। लेकिन अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले मैच के शुरू होने से पहले अपने अंदाज में ही इस बयान का जवाब दिया जिसमें उनके अनुसार उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देगी जिससे विरोधी टीम अपने आप शांत हो जाएगी।

हम अपनी तरह से खेलना जारी रखेंगे – बेन स्टोक्स

इंडिया टुडे में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के छपे बयान में उन्होंने कहा कि, विपक्षी टीम इस समय काफी ज्यादा बयान देने पर अपना ध्यान लगा रही है, लेकिन हम सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहते हैं और मैदान पर अपनी रणनीति के अनुसार। हम अपनी स्टाइल से खेलना जारी रखेंगे। जिसमें दिन के अंत में या तो बल्ले से या फिर गेंद से जो भी टीम बेहतर खेल पाएगी उसका इस टेस्ट मैच में जीतने का सबसे ज्यादा चांस होगा।

स्टोक्स ने आगे कहा कि, मुझे इस बात की काफी खुशी है कि डीन और उनकी टीम एक तरफ यह कह रही वह इसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखते और दूसरी तरफ इसको लेकर बात भी कर रही है। मेरे लिए सिर्फ एक बात मायने रखती है कि हमने इन गर्मियों में काफी शानदार तरीके से खेला जिसका अंत भी शानदार तरीके से करना है और उसी मानसिकता के साथ हम मैदान पर खेलने उतरेंगे।

Advertisement