IND vs AUS: मुझे विराट कोहली से कोई मतलब नहीं है मैं बस….: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाज को दी खुली चुनौती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू हो चुका है।
अद्यतन - फरवरी 9, 2023 12:52 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू हो चुका है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम यही दुआ कर रही होगी कि इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को जीत दिलाएं वहीं तमाम भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों खिलाड़ियों का नाम इस समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है।
इस शानदार सीरीज के शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ अपनी भिड़ंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देंगे और अपनी टीम को इस सीरीज में जीत दिलाएंगे।
स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट से पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि, ‘हम बस मैदान पर उतरेंगे और यही कोशिश करेंगे कि अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हम यही चाहते हैं कि अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। मेरा मुख्य लक्ष्य यही है। मैं अपनी तुलना किसी भी अन्य बल्लेबाज के साथ नहीं करता, मुझे सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से मतलब है। जो मेरी भूमिका है मैं उसे अच्छी तरह से निभाना चाहूंगा।’
अगर कोहली का दिन है तो उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना सच में कमाल की बात है: स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली मुश्किल परिस्थितियों में भी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करने में सक्षम है। हालांकि वो उम्मीद करते है कि कोहली इस सीरीज में साधारण बल्लेबाजी करें जिसकी वजह से कंगारू टीम इस सीरीज को अपने नाम कर सके।
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जिस तरीके से कोहली गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं, वो उनपर काफी दबाव डाल देते हैं और यही उनका सबसे मजबूत पक्ष है। वो दुनिया के हर कोने में रन बनाते हैं। वो विकेट के दोनों तरफ से रन बनाते हैं।
वो बड़े धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हैं और काफी लंबे समय से कोहली सभी प्रारूपों के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। मैं बस यही दुआ करता हूं कि इस सीरीज में वो ज्यादा रन ना बनाए। अगर उनका दिन है तो वो दुनिया के उन बल्लेबाजों में ऐसे हैं जिनको खेलते हुए देखना सच में कमाल की बात है।’