बल्लेबाजों के फ्लॉप बैटिंग शो पर फूटा SRH के कोच ब्रायन लारा का गुस्सा, कहा- बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
ब्रायन लारा ने कहा कि, बल्लेबाजी वाली पिच पर बल्लेबाजों को मैच जीतना आना चाहिए।
अद्यतन - मई 5, 2023 4:45 अपराह्न

आईपीएल 2023 के 47 वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद कोलकाता ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम 20 ओवर में मात्र 166 रन ही बना पाई। बता दें इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने की। इन दोनों बैट्समैन के अलावा कोई भी सभी का बल्ला शांत रहा। इसके बाद इस टीम के हेड कोच ब्रायन लारा का गुस्सा अपने बल्लेबाजों पर फूट पड़ा और कहा कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
हमने हेनरिक क्लासेन को पारी संभालने के लिए कहा- ब्रायन लारा
बता दें मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ब्रायन लारा ने कहा कि, हमने पॉवरप्ले में बहुत जल्दी विकेट गवां दिए। हमने हेनरिक क्लासेन को पारी संभालने के लिए कहा। उनके लिए यह कठिन था क्योंकि वह छठे नंबर पर खेलते हैं और उनसे पहले पांच बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, बल्लेबाजी पिच पर बल्लेबाजों को मैच जीतना आना चाहिए। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। वहीं पार्टनरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि हमें साझेदारी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। साथ ही मैच की स्थिति को समझना चाहिए। आक्रमण होना अच्छी बात है लेकिन मैच जीतने के लिए क्रीज पर टिक कर खेलना भी जरुरी है।
बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में हैदराबाद को जीत मिली है वहीं 6 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मैच 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।