‘शेन वॉर्न आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे होंगे’- IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने के बाद बोले जोस बटलर

जोस बटलर ने माना कि आरआर फाइनल में शेन वॉर्न की उपस्थिति को मिस करेगी।

Advertisement

Jos Buttler. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स उद्घाटन संस्करण में अपनी जीत के बाद इस सीजन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बनाई। शेन वॉर्न ने 2008 में राजस्थान को चैंपियन बनाया था, जब उन्होंने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक फाइनल में हराया था। उसके बाद से शेन वॉर्न किसी न किसी भूमिका में राजस्थान के साथ जुड़े हुए थे और पिछले कुछ सीजन में उन्होंने मेंटोर की भी भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इस साल की शुरुआत में इस महान क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जब वह थाईलैंड में अपनी छुट्टी का आनंद ले रहे थे। आरआर की फ्रेंचाइजी उन्हें इस सीजन काफी मिस का रही है और उनके क्वालीफायर 2 में जीत के हीरो रहे जोस बटलर का मानना है कि इस सीजन में जिस तरह से राजस्थान ने प्रदर्शन किया है, उसके लिए शेन वॉर्न को टीम पर गर्व होगा।

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि, “शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीजन में टीम को सफलता दिलाने के लिए, हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे हैं।”

फाइनल मैच खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं जोस बटलर

आईपीएल 2022 के फाइनल में अब राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से इसी मैदान पर रविवार (29 मई) को होगा। जोस बटलर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के सामने खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं और अपनी टीम की सफलता में भी योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलने के लिए काफी उत्साहित थे।

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार के अर्धशतक के दम पर राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को आरआर ने तीन विकेट खोकर 11 गेंदें  रहते ही हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement