ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, फिर भी केएल राहुल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं जहीर खान

जहीर खान ने कहा कि हम भले यह सीरीज हार गए लेकिन कुछ सकरात्मक पहलु भी सामने आए।

Advertisement

Zaheer Khan And KL Rahul (photo source : twitter )

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन कर यह श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी। इस सीरीज में भारत के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

Advertisement
Advertisement

दरअसल भारत पहले एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरा था। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी और भारत को पहले मैच में जीत दिलाई थी। लेकिन बाकी के दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब वहीं हाल ही में, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दोनों टीमों के बीच खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला पर अपनी राय रखी है।

निर्णायक मैच में भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बहुत अधिक बदलाव किया- जहीर खान

जहीर खान ने अपने लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा कि, अंतिम मैच में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट केएल राहुल का विकेट था, जो ठीक उसी समय आउट हो गए जब टीम को सबसे जयादा जरूरत थी। हालांकि उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए जरूर 69 रन जोड़े। उन्होंने तब हिट लगाने की सोची जब उन्हें आराम से खेलने की जरूरत थी।

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, भारत ने शायद एक प्रेशर वाले निर्णायक मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में बहुत अधिक बदलाव करने की गलती की। हालांकि, मैं सूर्या की तीन मैचों की गोल्डन डक को लेकर बहुत अधिक नहीं कहूंगा क्योंकि यह वही 360-डिग्री सूर्या है जिन्होंने हाल ही में टी20 क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

जहीर खान ने आगे लिखा कि, हम भले यह सीरीज हार गए लेकिन भारत के लिए कुछ सकरात्मक पहलु भी सामने आए। उनका कहना है कि, हां, हम सीरीज हार गए, लेकिन कुछ बड़े सकारात्मक पहलु थे। राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, उन्होंने मुंबई में सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए अहम मैच विनिंग पारी खेली। हार्दिक ने भी अच्छी वापसी की है। चोट से वापसी करने के बाद रवींद्र जडेजा का परफॉरमेंस भी टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित हुआ है।

Advertisement