फारुख इंजीनियर का बड़ा बयान, कहा तीसरे टेस्ट में भारत को इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

फारुख इंजीनियर का बड़ा बयान, कहा तीसरे टेस्ट में भारत को इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल

तीसरे टेस्ट मैच में फारुख इंजीनियर ने भारत को तीन तेज गेंदबाज और अश्विन के साथ खेलने को कहा।

Farokh Engineer and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Getty Images)
Farokh Engineer and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फतह हासिल करने के बाद भारतीय टीम का काफिला तीसरे टेस्ट मैच के लिए हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में पहुंच गया है। तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने में अभी दो दिनों का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में शामिल किए जाने का समर्थन किया है।

फारुख इंजीनियर का मानना है कि अश्विन को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। भारतीय टीम के नंबर एक स्पिनर होने के बावजूद इंग्लैंड दौरे पर अश्विन को नजरंदाज किया गया है। कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के मौसम और हालात को देखते हुए टीम में चार तेज गेंदबाजों को रखने के पक्ष में होते हैं और कोहली का ये तरीका विदेशी पिचों पर जीत का मंत्र भी बन गया है।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान फारुख इंजीनियर ने कहा कि, “अश्विन लॉर्ड्स टेस्ट खेलने वाले थे लेकिन मैच से पहले बारिश होने और घने बादलों की वजह से आखिर में अश्विन को निकालकर के चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया।”

टीम को अश्विन जैसे योद्धा की जरूरत

फारुख इंजीनियर के मुताबिक, हेडिंग्ले टेस्ट मैच में हम तीन तेज गेंदबाज और अश्विन के साथ जाना चाहिए। इससे हमारी टीम को और विविधिता मिलेगी। हमें ये बात भूलना नहीं चाहिए कि अश्विन शीर्ष स्तर के गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। अश्विन एक असल योद्धा हैं और हमारी टीम को ऐसे योद्धा की जरूरत है।

अश्विन ने पिछले कुछ समय में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था, जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट झटके थे। इसके साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से एक टेस्ट मैच भी बचाया था। अश्विन ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर 11 विकेट अपने नाम किए थे।

close whatsapp