वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों को स्पिन और स्विंग गेंदों को अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है: निकोलस पूरन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों को स्पिन और स्विंग गेंदों को अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है: निकोलस पूरन

टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और हमें एक ग्रुप की तरह खेलना बेहद जरूरी है: निकोलस पूरन

Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)
Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान निकोलस पूरन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले कहा है कि उनकी टीम को अभी भी स्पिन और स्विंग गेंदों को अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है। पूरन का मानना है कि वेस्टइंडीज बल्लेबाज पिछले मुकाबले में स्पिन और स्विंग गेंदों को पढ़ने में थोड़ा देरी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वनडे मुकाबले में उनको बड़ी साझेदारी बनाने की जरूरत है।

निकोलस पूरन के मुताबिक वनडे फॉर्मेट में उनकी टीम को सही मानसिकता से खेलने की जरूरत है। उनके मुताबिक टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बड़ी साझेदारी निभा सकते हैं। साथ ही नए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने की जरूरत है। बता दें, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला 10 जुलाई को गुयाना में खेला जाएगा।

इंडिया टुडे के मुताबिक निकोलस पूरन ने कहा कि, ‘अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा चुकी सीरीज में देखा जाए तो हम लोगों ने साझेदारी को बनाने के लिए काफी बातचीत की थी और मेहनत भी की थी। वनडे क्रिकेट में सिर्फ तेजी से रन बनाने की जरूरत नहीं होती बल्कि लंबे खेल की भी जरूरत होती है।

हमें सीरीज में टीम की तरह खेलना होगा और सीरीज जीतनी होगी: निकोलस पूरन

पिछले महीने वेस्टइंडीज, पाकिस्तान दौरे के लिए गई थी जहां उन्होंने तीन वनडे मुकाबले खेले थे और तीनों में हार झेली थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली थी और इस सीरीज में उन्होंने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी थी।

पूरन ने कहा कि, ‘हमारी टीम की बल्लेबाजी को और अच्छा करने की जरूरत है। नई गेंद हमेशा शुरुआत में स्विंग करती है और हमें इन गेंदों को अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है। बांग्लादेश के खिलाफ हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा और सीरीज अपने नाम करनी होगी। हमें एक टीम की तरह खेलना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और हमें एक ग्रुप की तरह खेलना बेहद जरूरी है। वनडे फॉर्मेट टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से काफी अलग है। हमें बस सही मानसिकता के साथ वनडे क्रिकेट खेलना होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इंडिया ने वनडे टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी शिखर धवन को मिली है।

close whatsapp