“सभी हमारा पीछा..”- ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने महिला एशेज 2023 से पहले इंग्लैंड को दिखाया आईना

आगामी महिला एशेज 2023 सीरीज का आगाज ट्रेंट ब्रिज में 22 जून को होगा।

Advertisement

Meg Lanning. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड की इस्सी वोंग ने ऑस्ट्रेलिया को पांच साल पहले जितनी खतरनाक टीम नहीं है बोलकर आगामी महिला एशेज 2023 सीरीज से पहले शब्दों की जंग छेड़ दी है।

Advertisement
Advertisement

अब इस्सी वोंग पर पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की नई अप्रोच की सराहना करते हुए अपने कट्टर प्रतिद्वंदियों को याद दिलाया कि वे अभी भी रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम हैं।

मेग लैनिंग ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम लगातार बेहतर होने और खेल और अन्य सभी टीमों से आगे रहने के लिए अपने खेल पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने विकास का आकलन और जांच करने के लिए एशेज 2023 एक शानदार अवसर है।

यहां देखिए महिला एशेज 2023 का शिड्यूल

आपको बता दें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी एशेज 2023 सीरीज के दौरान एक टेस्ट, तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसका आगाज ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट मैच के साथ 22 जून 2023 को होगा।

मेग लैनिंग ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के हवाले से कहा: “हमारी टीम में वास्तव में बहुत अच्छा माहौल है और हम सभी अधिक से अधिक सफलता पाने के लिए जितना संभव हो सके उतना जोर लगाना चाहते हैं। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि हम बस बैठे हैं और चीजों के बेहतर होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हम जानते हैं कि खेल में आगे रहने के लिए हमें बेहतर होते रहने की जरूरत है, और टीमें हमसे आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं। तो एशेज वास्तव में हमारे लिए एक अच्छा टेस्ट होगा यह देखने के लिए कि हम कहां है और क्या हो सकता है।

यहां देखिए आगामी महिला एशेज 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड –

मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लीचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम

Advertisement