भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कागिसो राबाडा ने कह दी ये बड़ी बात !

Advertisement

Kagiso Rabada of South Africa celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है। पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम आतम्विश्वास से भरी है। इसी कड़ी में टीम के युवा गेंदबाज कागिसो रबाडा ने मैच से पहले अपनी मंशा जाहिर की है। रबाडा ने कहा कि उनकी टीम भारत को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रबाडा ने कहा, ‘जाहिर है कि हमें पता है तेज पिचों पर कैसे खेलना है और हमें उनके आक्रमण का सम्मान करना होगा। हम हर मैच में जीत दर्ज कर भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे।’

रबाडा ने कहा कि भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है वे कोहली पर काफी निर्भर करते हैं। साथ ही ये भी कहा कि,‘कोहली जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में मजा आता है। उन्हें आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। सर्वश्रेष्ठ के सामने चुनौती पेश करना अच्छा होता है।

रबाडा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाज वांडरर्स में गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम यहां काफी उत्साहित रहते है, क्योंकि वहां गति, उछाल और स्विंग सब कुछ मिलता है। भारतीय टीम में भी अच्छे गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, वह अब उनके शुरूआती गेंदबाज बन गये हैं। मोहम्मद शमी काफी अनुभवी गेंदबाज है और उनके पास गति भी है। उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने भी केपटाउन में हमारी टीम का काफी परेशानी किया था।’

पिच के बारे में पूछे जाने पर रबाडा ने कहा, ‘मैनें अभी पिच नहीं देखी है। अभी हम क्रिकेट के बारे मे ज्यादा नहीं सोच रहे है। सोमवार से हम अभ्यास करना शुरू करेंगे। फिर हम पिच देखेंगे। हमें यहां के हालात के बारे में पता है।’ यह ऐसी पिच है, जहां आप पिच पर समय बितायेंगे तो अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो रन बनाना मुश्किल नहीं होगा, अगर आप अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो आपको विकेट भी मिलेगा।

Advertisement