WPL 2023: RCB टीम के अभियान को लेकर माइक हेसन ने रखा अपना पक्ष
RCB फ्रेंचाइजी ने काफी रुपए खर्च कर कई अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
अद्यतन - मार्च 22, 2023 2:38 अपराह्न

महिला प्रीमियर लीग 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं। इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह बना ली है जबकि 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने आठ ग्रुप स्टेज मुकाबलों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की थी। बता दें, RCB फ्रेंचाइजी ने काफी रुपए खर्च कर कई अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
टीम ने अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में हार का सामना किया और ज्यादातर इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में वो सबसे निचले स्थान पर रही। हालांकि उन्होंने यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट की सबसे महंगी खिलाड़ी और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब इसी को लेकर RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने अपना पक्ष रखा है।
हम लोगों ने शुरुआत काफी धीमी की: माइक हेसन
माइक हेसन ने RCB मैच डे को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि हमने काफी धीमी शुरुआत की। एक प्लेइंग ग्रुप के हिसाब से हमारे सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। एक छोटे टूर्नामेंट में जब आप अपने फॉर्म में नहीं रहते हैं तो आपको वापसी करने में काफी परेशानी होती है। जब हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तब हम लोगों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की लेकिन यह थोड़ा देरी में देखने को मिला।’
माइक हेसन ने आगे कहा कि, ‘ मुझे एक बात काफी अच्छी लगी कि सब लोगों ने एक दूसरे का काफी साथ दिया और एक ग्रुप के रूप में अपना शत-प्रतिशत दिया। RCB से जो हम उम्मीद करते हैं उस तरीके से टीम नहीं खेल पाई। अगले साल का WPL इससे ज्यादा अच्छा होने वाला है, हमारे पास अभी भी 10 से 11 महीने हैं और हम यही कोशिश करेंगे कि खेल के हर कोने में हम और अच्छी तरह से बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी करें। हमें और फिट रहकर और मजबूती के साथ वापसी करनी होगी। हम सब एक दूसरे के साथ हैं।’