मुंबई इंडियंस के IPL 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन को लेकर अब कायरन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया यह पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के IPL 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन को लेकर अब कायरन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया यह पोस्ट

मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन काफी खराब रहा जिसमें वह अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही है।

Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपने निराशाजनक अभियान को लेकर एक हार्दिक पोस्ट साझा किया है। बता दें, पोलार्ड का ये सीजन काफी खराब रहा था। वो बल्लेबाजी में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे जिसकी वजह से टीम ने भी इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन किया।

MI ने लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी और वो अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रहे थे। यही नहीं प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने वाली वो पहली टीम बनी थी। MI को अपने पहले आठ मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था और उनको पहली जीत 9वें मुकाबले में मिली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kieron Pollard (@kieron.pollard55)

इस सीजन में हमने काफी खराब प्रदर्शन किया: कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा कि, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तब पता चलता है कि एक टीम के तौर पर हमारे लिए ये सीजन काफी निराशाजनक रहा। इससे कितना नुक्सान हम सब को पहुंचा है इसके बारे में मैं नहीं बता सकता। इस IPL सीजन ने हमको बहुत कुछ सिखाया है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम अगले सीजन में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने आगे लिखा कि, सिर्फ एक खराब सीजन हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकता। अगले सीजन में हम और मेहनत करके मैदान पर उतरेंगे और इस सीजन के प्रदर्शन को भुलाकर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। @mumbaiindians और प्रशंसक आगे बढ़ते हैं और 2022 के सीजन को बाय कहते हैं।

इसी के साथ उन्होंने MI के पूर्व खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी टीम को IPL 2022 की ट्रॉफी जीतने के लिए मुबारकबाद दी। पोलार्ड ने लिखा कि, @hardikpandya93 और @gujrat_titans को बधाई। आपने इस सीजन में बहुत अच्छा खेला।

बता दें, GT का ये पहला सीजन था और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और उसके बाद टीम के लिए 34 रन की अहम पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी घोषित किया गया था।

close whatsapp