'टीम इंडिया सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर जीत सकती है'- आकाश चोपड़ा ने जमकर की टीम इंडिया की आलोचना - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘टीम इंडिया सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर जीत सकती है’- आकाश चोपड़ा ने जमकर की टीम इंडिया की आलोचना

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वर्ल्ड कप में हमें रोड की तरह फ्लैट पिचों की जरूरत होगी क्योंकि हमें ना तो टर्निंग ट्रैक चाहिए और ना ही सीमिंग चाहिए।

Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम स्पिन के सामने लड़खड़ाती नजर आई और यह मुकाबला हार गई।

वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर वो फ्लैट ट्रैक पर ही सफल हो सकते हैं- आकाश चोपड़ा 

अब वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के खराब प्रदर्शन और वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर वो फ्लैट ट्रैक पर ही सफल हो सकते हैं क्योंकि स्पिन या पेसर्स के लिए मददगार विकेटों पर भारतीय टीम मुश्किल में आ सकती है।

दरअसल चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में सिर्फ 248 रन ही बना सकी। बता दें ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन प्रदर्शन का कारण स्पिनर्स रहे, जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। दरअसल एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए और एश्टन एगर ने भी 2 विकेट झटके।

वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, कई सारे सवालों के जवाब ढूंढने हैं। मेरा जहां तक मानना है वर्ल्ड कप में हमें रोड की तरह फ्लैट पिचों की जरूरत होगी क्योंकि हमें ना तो टर्निंग ट्रैक चाहिए और ना ही सीमिंग चाहिए। दरअसल जब गेंद स्विंग हुई तब हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 180 चेज करते हुए हमने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 117 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। फिर जब गेंद टर्न हुई तो हम 270 का भी टार्गेट नहीं हासिल कर पाए।

वहीं ICC रैंकिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे बहुत दुख हुआ कि हम अब दुनिया की नंबर वन एक दिवसीय टीम नहीं है। बहुत से लोग कहते है कि ICC रैंकिंग का कोई महत्व नहीं होता लेकिन जब आप नंबर वन नहीं होते तो जरूर दुख होता है।

close whatsapp