मैच शुरु होने से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, टूट सकता है सीरीज़ जीतने का ख़्वाब

Advertisement

team India. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिरोज शाह कोटला मैदान पर निर्णायक मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। सीरीज़ में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। ऐसे में पांचवां मैच फाइनल मैच की तर्ज़ पर होगा।

Advertisement
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच दिल्ली में होगा। दोनों टीमों की ओर से इस निर्णायक मैच के लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं।

दोनों टीमें फाइनल मैच को जीतने की कोशिश कर रहीं हैं। वहीं टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले यह आख़िरी सीरीज़ है। मैच शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग सकता है।

मौसम ने बदली करवट

jasprit bumrah ( image source: twitter)

मैच शुरु होने से पहले दिल्ली के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मैच से पहले बारिश हो सकती है। हालांकि यह चेतावनी हल्की बारिश की दी गई है। लेकिन बादल छाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मौसम करवट बदल सकता है और मैच धुल सकता है।

ऐसे में सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर छूटेगी और टीम इंडिया का सीरीज़ जीतने का ख्वाब अधूरा रह जाएगा। वहीं अगर बारिश होने के बाद भी मैच होता है तो मैदान पर ओस रहेगी। ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम रहेगी। ओस के कारण ही टीम इंडिया पिछले दो मैच लगातार हार चुकी है।

Advertisement