क्या आज के मैच का मजा खराब कर सकती है बारिश? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या आज के मैच का मजा खराब कर सकती है बारिश?

सीरीज में कई बार बारिश बन चुकी है बाधा।

Getty Images
Getty Images

इंडिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है, जहां मैच के पहले दिन बारिश ने रूकावट पैदा की थी। लेकिन दूसरे और तीसरे दिन इंद्रदेव नहीं बरसे, वहीं आज मैच के चौथे दिन का खेल होना है। जिसमें एक बार फिर बारिश लौटकर आ सकती है।

क्या लॉर्ड्स के मैदान पर आज होगी बारिश?

टेस्ट मैच के तीसरे दिन ज्यादातर समय धूप खिली रही, जिससे मैच का रोमांच डबल हो गया। वहीं आज का दिन दोनों टीमों के लिए कई मायनों में अहम है और आज से जीत की जंग तेज हो गई है, ऐसे में मौसम का साथ मिलना काफी जरूर चीज बन जाती है।

*आज एक बार फिर समय पर शुरू होगा मैच।
*तीसरे दिन की तरह आज भी धूप-छाव के बीच होगा मुकाबला।
*लेकिन लंदन के समय के हिसाब से 3 बजे के आस-पास बिगड़ सकता है खेल।
*3 बजे के करीब हैं बारिश के आसार, जिसके कारण थोड़ी देर के लिए रोका जा सकता है मैच।
*लेकिन उसके बाद आसमान में सिर्फ बाद छाए रहेंगे।

बारिश ने बिगाड़ा था पहला टेस्ट मैच

दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैन्स के लिए बारिश पहले टेस्ट मैच में निराशा लेकर आई थी और 5वें दिन रोमांचक मोड़ पर खड़ा मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था। जिसके बाद भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच पर एक नजर

दूसरे टेस्ट मैच में आज चौथे दिन का खेल होगा, जहां दोनों ही टीमें अब सिर्फ जीत के इरादे से इस मैदान पर उतरेंगी। वहीं तीसरे दिन एक समय इंग्लैंड आगे थी, लेकिन दिन खत्म होते-होते भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी करा दी।

*तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 391 रनों पर हुई ऑल आउट।
*इंग्लैंड टीम ने 27 रनों की बढ़त की हासिल।
*जो रूट 180 रन बनाकर लौटे नाबाद।
*2012 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने रूट।
*भारत के खिलाफ रूट ने जड़ा अपना शानदार 7वां शतक।
*भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने लिए 4 विकेट।
*इशांत को मिले 3 विकेट और शमी के खाते में आए 2 विकेट।
*जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दौरान डाली 13 नो बॉल।

close whatsapp