लॉर्ड्स टेस्ट में क्या आज मौसम रहेगा मेहरबान? - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट में क्या आज मौसम रहेगा मेहरबान?

टेस्ट मैच के पहले दिन भी बारिश के कारण मैच रूका था।

Getty Images
Getty Images

इंडिया-इंग्लैंड के बीच आज लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरा दिन का खेल खेला जाएगा, वहीं आज सभी की नजरें केएल राहुल के साथ-साथ मौसम पर भी होंगी। जी हां, मौसम ने कल भी कई बार टेस्ट मैच में रूकावट डाली थी, जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

कैसा रहेगा आज लॉर्ड्स में मौसम?

दरअसल, ये टेस्ट सीरीज शुरू से मौसम की मार झेल रही है, पहले टेस्ट का नतीजा ना निकले का कारण बारिश। वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी ये बारिश बवाल मचा रही है, कल जैसे सभी ने देखा की काफी बार खेल को रोकना पड़ा। इस कड़ी में एक नजर हम डालेंगे आज के मौसम पर।

*आज भी छाए रहेंगे आसमान में बादल।
*पूरे दिन हवा की रफ्तार रहेगी की तेज।
*बारिश की संभावना है काफी कम, पूरे दिन का हो सकता है खेल।
*लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश के भी हैं आसार।
*कल बारिश के कारण टॉस में हुई थी देरी।
*वहीं मौसम के चलते लंच भी हुआ था समय से पहले।

कैसा रहा लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन?

इंग्लैंड में एक बार फिर टीम इंडिया का शानदार खेल देखने को मिल रहा है, जहां दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। भारतीय बल्लेबाजों के आगे इंग्लिश गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए और विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

*पहले दिन भारत का स्कोर- 276\3
*केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक।
*रहाणे के साथ नाबाद लौटे केएल राहुल।
*पुजारा एक बार फिर हुए फेल, महज 3 रन बनाकर हुए आउट।
*शतक से चूके रोहित शर्मा, 83 के स्कोर पर लौटे पवेलियन।
*विराट कोहली हुए 42 के स्कोर पर आउट।
*केएल राहुल लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज।
*3 साल बाद राहुल के बल्ले से निकला शानदार शतक।
*अब तक भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से लॉर्ड्स में आ चुके हैं 12 शतक।

close whatsapp